Uncategorized

उत्तर प्रदेश में आयोजित स्टेट एथलेटिक चैंपियन में पदक जीतकर बरेली शहर का किया नाम रोशन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : शहर में पिछले 26 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र एवं जरूरतमंद बच्चों को फ्री कोचिंग दे रहे अंतर्राष्ट्रीय एथलीट एवं एनण्आईण्एसण् कोच अजय कश्यप के प्रशिक्षण में दीपू कश्यप और अंजलि सिंह ने स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के क्वालीफाई मार्क को पार किया है। 14 से 16 सितंबरए 2025 तक प्रयागराज ;उत्तर प्रदेशद्ध में आयोजित स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में पदक जीत का बरेली शहर का नाम रोशन किया है। 20 वर्ष आयु वर्ग में 400 मी बालिका बाधा दौड़ में दीपू कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही अंडर 23 वर्ष आयु वर्ग में अंजली सिंह ने 400 मीटर बालिका बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही खिलाड़ियों की पारिवारिक आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है। अंजलि के पिता एक ड्राइवर हैं और दीपू के पिता हलवाई का काम करते हैं। दोनों खिलाड़ियों का सपना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपने देश का और कोच का नाम रोशन करें। इसके लिए वह नियमित रूप से पिछले 4 साल से बहुत अनुभवी रेलवे कोच अजय कश्यप से रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियमए रोड संख्या 2ए इज्जतनगर पर निःशुल्क प्रशिक्षण ले रही हैं। दोनों खिलाड़ियों की इस सफलता और लगन को देखकर रेलवे क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डाण् रत्नेश सिंह एवं मंडल क्रीड़ा सचिव श्रीमती गीता शर्माए जिला सचिव गजेंद्र तोमर आदि सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों कंठ मुक्त से प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel