बरेली: सिविल डिफेंस ने अलखनाथ प्रभाग द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सिविल डिफेंस ने अलखनाथ प्रभाग द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी / नियन्त्रक सिविल डिफेंस के निर्देशानुसार, उपनियत्रंक राकेश मिश्रा व सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर के प्रोत्साहन पर चीफ वार्डन राजीव शर्मा व डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार के नेतृत्व में उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल द्वारा आयोजित श्री अलखनाथ प्रभाग की मतदाता जागरूकता रैली झूलेलाल द्वार राजेन्द्र नगर से प्रारम्भ होकर के. के. अस्पताल, राजेन्द्र नगर कालोनी, श्री बाँकेविहारी मन्दिर, जनकपुरी, प्रभात नगर, प्रेमनगर धर्मकांटा, मैकेनियर रोड, श्री त्रिबटीनाथ कालोनी होते हुए कोहाड़ापीर पर मतदाता जागरूकता शपथ के साथ सम्पन्न हुई। रैली में उपस्थित वार्डनों ने रैली मार्ग के समस्त निवासियों व राहगीरों को विभिन्न नारों व स्लोगनों के उच्चारण जैसे ‘पहले मतदान – फिर जलपान’ ‘जन जन का नारा है – वोट देना अधिकार हमारा है’ ‘सारे काम छोड़ दो – सबसे पहले वोट दो’ ‘भारत भाग्य विधाता हैं – क्योंकि हम मतदाता हैं’ से मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। रैली में डेलापीर, इज्जत नगर, राजेन्द्र नगर, मॉडल टाउन, शाहबाद, त्रिबटीनाथ, प्रेम नगर, शास्त्री नगर, बड़ा वाजार, शिवाजी मार्ग, साहूकारा, गुलाब नगर, सी बी गंज, खलीलपुर से लेकर मथुरापुर व परसाखेड़ा क्षेत्रों के वार्डन सम्मिलित रहे। रैली के समापन के पश्चात चीफ वार्डन राजीव शर्मा जी ने उपस्थित सभी वार्डनों, क्षेत्रीय निवासियों व राहगीरों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया, तत्पश्चात उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों पदाधिकारियों व वार्डनों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित होने पर धन्यवाद दिया। रैली में स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत, प्रभारी स्टाफ आफिसर टू डि. वा. हरीश भल्ला आई. सी. ओ. कंवलजीत सिंह, संजीव धुस्सा, राजीव छाबड़ा, गीता शर्मा पोस्ट वार्डन विशाल सक्सेना, रितु अग्रवाल, सुनील वर्मा, हरपाल मौर्या, साबिर हसन खान, संजय खंडेलवाल, अनुकाम शर्मा, पोस्ट वार्डन आर. गौरव अग्रवाल डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतू द्विवेदी, सर्वेश मौर्य, प्र. डिप्टी पोस्ट वार्डन आरिफ खान, राजेश शाक्य, अरुण कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रेम पाल गंगवार सेक्टर वार्डन आयूष अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, मुदित अरोरा, पुनीत अग्रवाल, कमल कुमार, रवीश कौशिक, सुशांत पांडेय, संजीव कुमार गर्ग, सुधांशु उपाध्याय, संदीप सिंह, जितेंद्र कुमार गंगवार, विभूति शर्मा, संतोष चावला, संजीव कुमार गुप्ता, विजय कुमार सक्सेना, संजीव कुमार गुप्ता, संजय वर्मा, कुमार दीपांशु, अभय रस्तोगी, अमन कुमार, आशीष कुमार एडवोकेट, प्रभात चौधरी, अमित आनंद, मो. रिजवान खान, राजेश कुमार मौर्य, नीलम रस्तोगी, कमलजीत कौर, मो. अलीम, रमेश साहू, राजू, अंकुर अग्रवाल, बीनू गोस्वामी,पूजा कालरा, अजय राज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के लोकों शेड के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में कर्मचारी के लिए द्वितीय कर्मचारी परिवाद शिविर हुआ आयोजित

Mon May 8 , 2023
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के लोकों शेड के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में कर्मचारी के लिए द्वितीय कर्मचारी परिवाद शिविर हुआ आयोजित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : इज्जतनगर मंडल के कार्मिक विभाग के तत्वावधान में लोको शेड के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में लोको शेड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement