बरेली: सीओ की बेटी ने यूपीएससी में फहराया परचम फोन करके बताया में आईएएस बन गई

सीओ की बेटी ने यूपीएससी में फहराया परचम फोन करके बताया में आईएएस बन गई

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम की आज घोषणा कर दी। जिसमें कुल 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इनमें से शीर्ष चार स्थानों पर महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। इसमें स्मृति मिश्रा चौथे स्थान पर रही हैं। जो कि बरेली तैनात क्षेत्राधिकारी द्वतीय राजकुमार मिश्रा की बेटी है। इस खबर के मिलते ही बरेली के पुलिस महकमें में खुशी की लहर दौड़ गई।
बताते चले कि आयोग द्वारा मंगलवार को घोषित परिणामों में सफल घोषित 933 उम्मीदवारों में 613 पुरूष तथा 320 महिलाएं हैं। इशिता किशोर पहले , गरिमा लोहिया दूसरे , उमा हराथी तीसरे तथा स्मृति मिश्रा चौथे स्थान पर रही हैं। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में से 14 महिलाएं तथा 11 पुरूष हैं। पहले स्थान पर रहीं इशिता किशोर ने राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विषय के साथ परीक्षा पास की है।
आयोग द्वारा मंगलवार को घोषित परिणामों में सफल घोषित 933 उम्मीदवारों में 613 पुरूष तथा 320 महिलाएं हैं। इशिता किशोर पहले , गरिमा लोहिया दूसरे , उमा हराथी तीसरे तथा स्मृति मिश्रा चौथे स्थान पर रही हैं। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में से 14 महिलाएं तथा 11 पुरूष हैं। पहले स्थान पर रही इशिता किशोर ने राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विषय के साथ परीक्षा पास की है।
स्मृति मिश्रा ने यूपीएससी में देश भर में चौथी रैंक हासिल की है। दूसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। स्मृति इस समय दिल्ली से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं।
स्मृति ने रिजल्ट आने के बाद मैंने पापा को कॉल की और पापा से कहा कि पापा मैं IAS में चौथी टॉपर हूं, बेटी से कॉल पर यह सुनकर उन के पिता फूले न समाए। सिविल सेवा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 5 जून 2022 को हुई थी जिसके लिए 11 लाख 35 हजार 697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया लेकिन 5 लाख 73 हजार 735 ने परीक्षा दी।
इनमें से 13090 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की। इनमें से 2529 उम्मीदवारों ने सितम्बर 2022 में हुई मुख्य परीक्षा पास की जिनमें से 933 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के बाद सफल घोषित किया गया। सफल उम्मीदवारों में 41 बेंचमार्क दिव्यांग भी शामिल हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: गांवो में बढ़ते शहरीकरण का आईना है किताब ईगल आफ़ विलेज रोटरी भवन में किया गया विमोचन

Tue May 23 , 2023
गांवो में बढ़ते शहरीकरण का आईना है किताब ईगल आफ़ विलेज रोटरी भवन में किया गया विमोचन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सी आर पी एफ से जुड़े संदीप यादव द्वारा लिखित छटी पुस्तक “ईगल आफ़ विलेज” का लोकार्पण समारोह ‘रोटरी भवन’ में हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथिगण के रूप में […]

You May Like

Breaking News

advertisement