बरेली: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने को कहा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने को कहा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सिरौली, जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार गुरुवार को थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुरगांव पहुंचे । इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान भी साथ में रहे। तथा डीएम रविंद्र कुमार ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने खुले शब्दों में बीएलओ से कहा कि जो मतदाता पिछले 6 माह से गांव में नहीं रह रहे हैं । उनके वोट काटे जाएं शत प्रतिशत मतदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता निश्चित और निडर होकर मतदान करें। अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि आदर्श आचार सहायता चल रही है। सभी लोग आचार संहिता का पालन करें। खुरपतियों पर पुलिस की पैनी नजर है। कानून व्यवस्था बिगड़ने की कोशिश की गई तो ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। कार्यक्रम के समापन में डीएम बरेली रविंद्र कुमार को ग्रामीणों ने अपने शिकायती की पत्र देकर समस्या से अवगत कराया इस दौरान एसपी बरेली ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान डीएम बरेली रविंद्र कुमार, एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान, सीओ डॉक्टर दीपशिखा अहिरबन, एस डी एम आंवला एन राम,इंस्पेक्टर सिरौली लव सिरोही, बड़ागांव चौकी इंचार्ज दीपक कुमार,उपनिरीक्षक नंदकिशोर,हेड कांस्टेबल वीरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी मे 24 निपुण स्कूलों को किया गया सम्मानित

Fri Mar 29 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : देवरनियां,समग्र शिक्षा के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों‌ के प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्षों की एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन वृहस्पतिवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा की ओर से रिछा के जिया बैंकट हाल मे किया गया।‌संगोष्ठी मे उपस्थित विद्यालयों‌ के प्रधानाध्यापकों और […]

You May Like

Breaking News

advertisement