बरेली:‌मानहानि मामले में दोष सिद्धि पर रोक लगाने वाली राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस जन महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठे

‌मानहानि मामले में दोष सिद्धि पर रोक लगाने वाली राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस जन महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठे

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाली राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जन चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी पार्क में सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि राहुल गांधी जी इस अहंकारी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे ।
उन्होंने कहा अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल ना उठाए जाएं , देश के लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने वाले सवाल ना उठाए जाएं, महंगाई पर सवाल ना पूछे जाएं, युवाओं के रोजगार पर कोई बात ना हो , किसानों की भलाई की आवाज ना उठे ,महिलाओं के हक की बात ना हो ,श्रमिकों के सम्मान के सवाल को ना उठाया जाए , अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडे आजमा रही है जनता के हितों से जुड़े सवालों से भटकाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद छल, कपट सब अपना रही है।
लेकिन वह यह नहीं जानते हैं की सत्य, सत्याग्रह जनता की ताकत के सामने ना तो सत्ता का अहंकार ज्यादा दिन तक टिकेगा और ना ही सच्चाई पर झूठ का पर्दा डल पाएगा ।
जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष यामीन रजा ने कहा कि कांग्रेस जन पूरी तरह से माननीय राहुल गांधी जी के साथ हैं और देश की जनता भी उनके साथ है और यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस यामीन रजा, जिला प्रवक्ता अल्पसंख्यक कांग्रेस आजाद हुसैन एडवोकेट, युवा नेता तबरेज ख़ान, जिला सचिव निशाकत अली, मुस्लिम कुरैशी, असगर कुरैशी, शमरान ख़ान, जिला सचिव उस्मान खान, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अकील ख़ान, ताहिर बास , उल्फत सिंह कठेरिया आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: दिव्यांगजनों को शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Sat Jul 8 , 2023
दिव्यांगजनों को शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री योगेश पाण्डेय ने बताया कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजनों को शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 […]

You May Like

advertisement