बरेली: डॉ आई एस तोमर ने कहा शहर का कराएंगे चौमुखी विकास

डॉ आई एस तोमर ने कहा शहर का कराएंगे चौमुखी विकास

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज डॉ आई.एस तोमर ने आज जनसम्पर्क को गति देते हुए अपना प्रचार अभियान को और तेज किया , जान संपर्क मे विभिन्न जगहों पर डॉ तोमर का फूल मलाओ से स्वागत किया गया कार्यक्रम में डॉ तोमर ने कहा कि नगर निगम शहर के मूलभूत कार्यों पर कार्य करें अच्छी सड़कें उचित प्रकाश की व्यवस्था स्वच्छ पेयजल घर में उचित पार्किंग की व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करने का काम पहले भी क्या है और आगे इसे और बेहतर तरीके से ऑफिसर की योजनाओं को जोड़कर काम से जाएगा शहर को अब अगले 50 साल का प्लान बना कर कार्य किया जाएगा ।
पार्टी के प्रमुख नेताओं ने निकाली पदयात्रा जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे वीरपाल यादव , भगवत सरन गंगवार , शुभलेश यादव , सूरज यादव , संजीव यादव , बीडी वर्मा , नूतन शर्मा , रविंदर यादव लल्ले, प्रमोद बिष्ट , समयून खान , इशरफील रश्मि , विशाल यादव , रविंदर श्रीवास्तव भारती चौहान ।

सामाजिक संगठनों ने डॉ आईएस तोमर को दिया समर्थन

बरेली । नगरीय निकाय चुनावी रण में लगातार समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ एस तोमर का कुंनवा बढ़ता चला जा रहा है। जिससे प्रतीत होता है कि डॉ आईएस तोमर की जीप चुनावी रण में सबसे आगे जाएगी। पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के प्रयास से अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ एवं ऑल इंडिया बैकवर्ड एम्पलाइज फेडरेशन ने महापौर पद के प्रत्याशी डॉक्टर आई एस तोमर को अपना पूर्ण समर्थन सौंपा। इस दौरान अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के मंडल अध्यक्ष आर.सी.एल. गंगवार ने कहा कि बरेली शहर में जितने भी पूर्व में महापौर रहे हैं अगर तुलना की जाए तो डॉक्टर आईएस तोमर का कार्यकाल अच्छा और निष्पक्ष रहा था। महापौर प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर ऐसे नेता है कि पूर्व में जब बरेली के महापौर थे तब इनके कार्यालय और आवास पर कोई दीवान खड़ा नहीं होता था। सीधे जनता बरेली के महापौर से संपर्क करती थी कार्यक्रम में ऑल इंडिया बैकवर्ड एम्पलाइज फेडरेशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जी. एस. अंसारी ने कहा कि बरेली के विकास और जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए फेडरेशन महापौर प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर को समर्थन दे रही है। दोनों संगठनों के मौजूद पदाधिकारियों ने डॉ आईएस तोमर को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम पूर्ण समय देते हुए डॉक्टर साहब के चुनाव चिन्ह जीप का प्रचार करेंगे और निश्चित ही डॉ आईएस तोमर चुनाव में सफलता प्राप्त कर जीप पर सवार होंगे। इस दौरान अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष महेश यादव, महामंत्री प्यारे लाल वर्मा, हर्षवर्धन गंगवार, रघुवीर गंगवार, उग्रसेन गंगवार, विपिन पटेल, लाला राम गंगवार, जय ओम गंगवार, अरविंद पटेल एवं ऑल इंडिया बैकवर्ड एम्पलाइज फेडरेशन के जिला अध्यक्ष के अलावा जिला मंत्री सर्वेश मौर्य, उपाध्यक्ष आर.सी. कनौजिया, प्रदेश अध्यक्ष प्रेमसागर, प्रदेश मंत्री सीएल साहू, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र वीर, मंडल मंत्री नरेश प्रजापति, रफीक अंसारी, रियासत मंसूरी, सानू आदि लोग मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: यूपी हुआ दंगा मुक्त, उत्सव-महोत्सव का बना प्रदेश; बरेली में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

Mon May 8 , 2023
यूपी हुआ दंगा मुक्त, उत्सव-महोत्सव का बना प्रदेश; बरेली में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बरेली पहुंचे। उन्होंने बरेली कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने नाथनगरी बरेली को नमन करते हुए अपने […]

You May Like

Breaking News

advertisement