बरेली: ट्रक कंटेनर में लगी आग, बड़ा हादसा होने से बचा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी , में गतदिवस ट्रक कंटेनर के डीजल टैंक में बेल्डिंग करते समय अचानक लगी आग, बड़ा हादसा होते होते बचा। स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी ट्रक ड्राइवर अमल मिश्रा होली पर अपने घर आए थे। आज मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे ट्रक ड्राइवर अमल मिश्रा अपनी 6 टायरा गाड़ी लेकर वापस रुद्रपुर बजाज टू विलर कंपनी जा रहे थे। जैसे ही वह फतेहगंज पश्चिमी लोधी नगर चौराहे पर पहुंचे तो गाड़ी में कुछ खराबी देख गाड़ी गाडी ठीक करने दुकान पर पहुंचे। दुकान पर डीजल टैंक में वेल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई। जिससे डीजल टैंक फट गया। जिससे हड़कंप मच गया। पास में ही लगे गाड़ी वाशिंग करने वाले कमप्रेशर से दुकानदार ने पानी की बौछार कर व राहगीरों ने बाल्टी से पानी डालकर कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर कंटेनर चालक के परिजन राजीव तिवारी, अवनीश मिश्रा, उमेश दीक्षित, दिनेश दीक्षित मौके पर पहुंचे। और ड्राइवर अमल मिश्रा को सही सलामत देख राहत की सांस ली। कंटेनर चालक अमल मिश्रा ने बताया कि होली की छुट्टी थी कंटेनर खाली था इसलिए गाड़ी के टूटे हुए एंगल पर गैस बेल्डिंग करा रहे थे। कि अचानक वायरिंग में आग लगने से डीजल का टैंक फट गया। आग फैलने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू भी पा लिया गया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी सार्वजनिक अवकाश दिनांक 29 मार्च (गुड फ्राइडे) एवं दिनांक 31 मार्च (रविवार) को जनपद के समस्त उप निबन्धक कार्यालय रहेंगे खुला

Wed Mar 27 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सहायक महानिरीक्षक निबन्धन तेज सिंह यादव ने बताया है कि स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग प्रदेश के राजस्व का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर अग्रसर है। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि शासन द्वारा जनपद को आवंटित लक्ष्य को 31 मार्च […]

You May Like

Breaking News

advertisement