बरेली: हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने सेवा का लगाया शिविर, शिवभक्त गदगद

हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने सेवा का लगाया शिविर, शिवभक्त गदगद

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : हिंदुस्तान स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने सावन के प्रथम सोमवार को अलखनाथ पर मंदिर पर समाज सेवा शिविर लगाया। स्काउट गाइड ने मंदिर के मुख्य दर्शन स्थल से मुख्य मार्ग तक पूरी लाइन बनाकर भक्तजनों को जल चढ़ाने मे पूरा सहयोग दिया एवं एक एक व्यक्ति को लाइन बनाकर मंदिर मे पहुंचाया। मंदिर परिसर मे किसी भी वाहन को अंदर नहीं आने दिया। सीoओ थाना किला राजकुमार मिश्र किला थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार थाना प्रभारी ने सेवा को देखते हुए

भूरी भूरी प्रशंसा के नही रह सके सभी ने मुक्त कंठ से स्काउट गाइड सेवा की सराहना की
इस बीच अपर जिला अधिकारी नगर का दौरा भी हुआ
सभी ने स्काउट गाइड का उत्साहवर्धन किया
शिविर मे 27 बालिकाएं तथा 15 बालक 5 गाइड कैप्टन 3 स्काउट मास्टर कुल 50 स्काउट गाइड रहे
इनमें जिला संगठन आयुक्त अदिति सिंह, राखी,पायल, सोनम, रश्मि, प्रिया आदि रहे
स्काउट वर्ग में अभिषेक वर्मा, अभय, कुलदीप, शिवम आदि है। इस अवसर पर संस्था के प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट हिमांशु सक्सेना, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड बरेली मंडल अलका मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की तरह सेवा अन्य कोई भी संस्था नहीं कर सकती है आपके अंदर लगन है सेवा की भावना है जिला मुख्य आयुक्त एस पी सोराखिया जिला स्काउट कमिश्नर सुबोध अग्रवाल, महानगर सचिव रोहित राकेश जिला गाइड कैप्टन बबीता अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नबी उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा शहर के मुख्य मंदिरों में वार्डनों की लगाई ड्यूटी

Tue Jul 11 , 2023
नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा शहर के मुख्य मंदिरों में वार्डनों की लगाई ड्यूटी दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज सावन मास के प्रथम सोमवार को बरेली के मुख्य मंदिरों मे प्रात काल से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई । इस वर्ष मंदिरों में प्रशासन द्वारा शिव […]

You May Like

Breaking News

advertisement