बरेली: कानफोड़ू साइलेंसर लगाना पड़ेगा भारी, देना होगा 10 हजार का जुर्माना

कानफोड़ू साइलेंसर लगाना पड़ेगा भारी, देना होगा 10 हजार का जुर्माना

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर सड़क पर जानबूझकर कानफोड़ू आवाज निकालना अब महंगा पड़ सकता है। बरेली में पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। शहर में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ महाअभियान छेड़ा है। पुलिस शहर के प्रमुख चौराहों पर अभियान चलाकर बुलेट वाहनों चेकिंग कर चालान कर रही है। कर्कश आवाज वाले साइलेंसरों का उपयोग आजकल के युवा अपने बुलेट वाहन में कर लोगों को डराते हैं। पुलिस ने अभियान चलाकर शुरु कार्रवाई की। हजारों रुपए लगाकर बुलेट व बाइकों को मॉडिफाइड करा कर साइलेंसर लगवाना अब भारी पड़ जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ऐसी बाइक पर 10 हजार रुपए तक चालान कर रही है। जिसको लेकर शहर में जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब तक मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर फर्राटा भरते आ रहे लोगों की जेब कभी भी ढीली हो सकती है।
एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह के आदेश के बाद शहर के प्रमुख चौराहे पटेल चौक सेटेलाइट चौराहा समय कई जगह अभियान चलाया गया। इस दौरान साइलेंसर लगे वाहनों का जमकर चालान भी हुआ। जिन पर 10 हजार तक का जुर्माना डाला गया और आगे से हिदायत दी गई कि वह लोग अपनी बाइक से साइलेंसर को हटवालें।
ट्रेफिक पुलिस की मशीन के मुताबिक अगर किसी साइलेंसर की हवा 100 तक आती है तो उसका चालान 10 हजार का होगा। यह अभियान कई दिन से लगातार चल रहा है। आज शहर के पटेल चौक पर कई वाहनों का चालान किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल रेलवे स्टेशनों पर पीने का पानी भरपूर मात्रा है उपलब्ध

Sat Apr 29 , 2023
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल रेलवे स्टेशनों पर पीने का पानी भरपूर मात्रा है उपलब्ध दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : इज्जतनगर मंडल यात्रियों की सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार हेतु सदैव प्रयासरत है। ‘‘जब-जब पड़ती है भीषण गर्मी, और सूखने लगता है रेल यात्रियों का हलख, तब होती है उन्हें शीतल […]

You May Like

Breaking News

advertisement