मेयर प्रत्याशी ने कहा भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे: डॉ. आई एस तोमर
दीपक शर्मा (संवाददाता)
बरेली : महापौर प्रत्याशी जनसभाओं में कहा कि मेयर बनने पर नगर निगम में भ्रष्टाचार और वीआईपी कल्चर से मुक्ति दिलाएंगे। कोई पर्ची सिस्टम नहीं होगा। मेयर की कुर्सी जनता की सेवा के लिए है। इसी मंशा के साथ कार्य होगा। यह बात सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ. आईएस तोमर ने शुक्रवार को शहर में जनसंपर्क के दौरान कही।सिंधु नगर, डेलापीर, राजेंद्र नगर, इंदिरा नगर, बदायूं रोड स्थित रविंद्र नगर, शांति विहार, सिठौरा, मढ़ीनाथ आदि स्थानों पर डॉ तोमर ने जनसंपर्क किया। रात्रि में उन्होंने ईदगाह बाकरगंज में बैठक को संबोधित किया। बोले- पांच वर्षों में नगर निगम में भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं, इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, सपा महिलाRसभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा यादव सूरज संजीव यादव, जफर बेग, अनुज गंगवार, प्रमोद यादव, प्रमोद बिष्ट, शिव प्रताप यादव आदि मौजूद रहे।