बरेली: चित्र बोलते हैं राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में उमड़े दर्शक

चित्र बोलते हैं राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में उमड़े दर्शक

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : चित्रकार संघ बरेली के संरक्षक स्वर्गीय श्री देवी सिंह की स्मृति में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी के दूसरे दिन स्कूली छात्र छात्राओं ने वरिष्ठ चित्रकारों से कला की बारीकियों के बारे में जाना l उत्तराखंड के आए चित्रकार जगदीश पांडे ,गीता देवी ने पहाड़ी जीवन शैली को ऐक्रेलिक रंगों से बनाया l चित्रकार अनुकृति ने भगवान श्री कृष्ण की आकृति बनाई, श्रीमती अंशु ने ऐक्रेलिक रंगों के द्वारा नारी संघर्ष को दर्शाया l दिल्ली की चित्र का प्रीति ने
लोक कला पर कार्य काम किया हैl डॉक्टर रागिनी मिश्रा, एवं अलका ने सामाजिक समस्याओं को उजागर करती पेंटिंग्स में बढ़िया तोड़कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए दिखाया है सुमन वर्मा ने महिलाओं पर सुंदर कार्य किया है
प्रदर्शनी के संयोजक डॉ अजय रघुवंशी ने बताया प्रदर्शनी में 40 चित्रकारों की लगभग 60 कलाकृतियां प्रदर्शित की गईl सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर डॉ अनुराधा आर्य , डॉक्टर अनु महाजन , डॉ रेनू श्रीवास्तव, रफत अली, सैयद इमाम, गीता अग्रवाल, इंजीनियर आरके महेश्वरी कला प्रेमी आदि ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जब भी हो अंतिम समय करिए गईया दान हमको यह समझा रहे अपने वेद पुराण: जिम्मी कक्कड़

Sun Apr 30 , 2023
जब भी हो अंतिम समय करिए गईया दान हमको यह समझा रहे अपने वेद पुराण: जिम्मी कक्कड़ इंसान से इंसान नफरत करता है और गाय को काट कर अपनी जीत समझता है ईश्वर इन्हें सद्बुद्धि दे क्योंकि गाय तो पूजनीय है:शैलेंद्र बबला फिरोजपुर 30 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= […]

You May Like

Breaking News

advertisement