बरेली: थाना सीबीगंज पुलिस तथा एसओजी, सर्विलांस सेल एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जाली भारतीय मुद्रा बनाने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, इनके कब्जे से 70,800 रूपये संदिग्ध भारतीय जाली मुद्रा हुई बरामद

थाना सीबीगंज पुलिस तथा एसओजी, सर्विलांस सेल एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जाली भारतीय मुद्रा बनाने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, इनके कब्जे से 70,800 रूपये संदिग्ध भारतीय जाली मुद्रा हुई बरामद

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद बरेली पुलिस की एसओजी, सर्विलांस सेल एवं थाना सीबीगंज की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 07.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर गोविन्दापुर रोड पर निर्माणाधीन कल्लू पुत्र छोटे खां के मकान के पास से दो नफर अभियुक्तगण 1.रहमत अली पुत्र नक्शे अली नि0 ग्राम घुन्सा थाना सीबीगंज जिला बरेली, 2.रहीस खां पुत्र बाबू खाँ नि0 घुन्सा थाना सीबीगंज जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया तथा इन दोनो अभियुक्तगण के साथ एक नफर अभियुक्त जिसका नाम मोज्जिम पुत्र इब्ने अली नि0 सनैया रानी थाना सीबीगंज जनपद बरेली मौके से फरार हो गया। अभियुक्तगण रहमत अली व रहीस खाँ उपरोक्त की निशादेही पर अभियुक्त अब्दुल हुसैन पुत्र हनीफ हुसैन नि0 गोविन्दापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली को उसके घर ग्राम गोविन्दापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रहमत अली उपरोक्त के कब्जे से कुल 35,000/- संदिग्ध भारतीय जाली मुद्रा जिसमें 100-100 के 100 नोट तथा 500-500 के 50 नोट व अभियुक्त रहीस खाँ उपरोक्त के कब्जे से कुल 25,000/- रूपये संदिग्ध भारतीय जाली मुद्रा के 100-100 के 100 नोट व 500-500 के 30 नोट व एक मोबाइल की-पैड रंग सफेद सैमसंग कम्पनी का बरामद हुए एवं अभियुक्त अब्दुल हुसैन उपरोक्त के कब्जे से 10,800 जाली भारतीय मुद्रा 500-500 के 04 नोट व 100-100 के 88 नोट जाली भारतीय मुद्रा तथा पैंट की दाहिनी जेब से एक मोबाइल एंड्रायड रंग काला सैमसंग तथा अभियुक्त अब्दुल हुसैन के कमरे से जाली भारतीय मुद्रा बनाने के उपकरण एक प्रिंटर L3250 ESPON कम्पनी काला रंग मय डाटा केविल, एक कटर मय ब्लेड, व 08 ब्लेड, दो सीसी इंक ब्लू पिंक प्रिंटर की, दो सीसी कैमिकल, एक चिम्टी, दो शार्पनर, एक डबल टेप, तीन टेप हरा, दो टेप नीला, दो टेप स्लिवर, रबड बैंड रंग लाल तथा कागज बोल्ड GSM-80 बरामद हुए। जिनके सम्बन्ध मे अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सीबीगंज, बरेली पर मु0अ0स0-178/23 धारा 420/489ख/489ग/489घ भादवि पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1.रहमत अली पुत्र नक्शे अली नि0 ग्राम घुन्सा थाना सीबीगंज जिला बरेली। 2.रहीस खां पुत्र बाबू खाँ नि0 घुन्सा थाना सीबीगंज जिला बरेली।3.अब्दुल हुसैन पुत्र हनीफ हुसैन नि0 गोविन्दापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली। वांछित अभियुक्त का विवरण – मोज्जिम पुत्र इब्ने अली नि0 ग्राम सनैया राना थाना सीबीगंज जिला बरेली।
आरोपियों को पकड़ने बाली पुलिस टीम-1-प्र० नि0 अशोक कुमार थाना सीबीगंज जनपद बरेली ,2-उ0नि0 हरपाल सिंह थाना सीबीगंज जनपद बरेली ,3-उ0नि0 शिवचरन सिंह थाना सीबीगंज जनपद बरेली,4-हे0का0 540 राजवीर सिंह थाना सीबीगंज जनपद बरेली,
5-का0 3048 भगत सिंह थाना सीबीगंज जनपद बरेली ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़ : मेंहनगर में अतिक्रमण हटाने के तहत तीसरे दिन भी हुई पैमाइश

Sat Jul 8 , 2023
तमहं मेंहनगर में अतिक्रमण हटाने के तहत तीसरे दिन भी हुई पैमाइश आजमगढ़:अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तीसरे दिन भी मेंहनगर में पैमाइश का काम चलता रहा।सरकारी मार्ग की भूमि पर हुए अतिक्रमण की निशानदेही के लिए राजस्व, नगर पालिका परिषद और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने पैमाईस […]

You May Like

advertisement