बरेली: विशिष्ट बचपन पत्रिका की आध्यात्मिक कवि गोष्ठी संपन्न

विशिष्ट बचपन पत्रिका की आध्यात्मिक कवि गोष्ठी संपन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : विशिष्ट बचपन बाल पत्रिका बरेली की ओर से प्रधान संपादक राजबाला धैर्य के संयोजन में स्थानीय बदायूं रोड स्थित अटलपुरम् में आध्यात्मिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और माँ दुर्गा के पूजन के साथ वंदना से किया गया।गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने अपनी आध्यात्मिक रचना इस प्रकार प्रस्तुत की-
माँ सरस्वती जी आपको, करते सदा ही हम नमन
साहित्य हो अथवा कला, संगीत का फैले चमन।
कवयित्री शिवरक्षा पांडेय ने माँ भगवती के प्रति अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की-
जय भगवती देवी नमो वर दे।
जय पाप विनाशिनी भव्य पल दे।। कार्यक्रम संयोजिका राजबाला धैर्य ने सुनाया –
आओ विराजो मेरे कंठ,शारदे हे!माई।
सुमरन बारंबार शारदे हे!माई।
इस अवसर पर कवियों ने नौ देवियों की महिमा का गुणगान किया और एक से बढ़कर एक आध्यात्मिक रचनाएँ प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
डॉ राम शंकर शर्मा प्रेमी, धर्मपाल सिंह चौहान , दीपक मुखर्जी, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, मिलन कुमार मिलन, प्रताप मौर्य मृदुल,सत्यवती सिंह सत्या,स्नेहा सिंह,प्रेमलता,हिना आजाद,कु०उन्नति, आदि ने सरस काव्य पाठ किया। संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बगरऊ गांव में श्रीमद् भागवत कथा के बाद हुआ विशाल भंडारा

Tue Oct 24 , 2023
बगरऊ गांव में श्रीमद् भागवत कथा के बाद हुआ विशाल भंडारा दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी बगरऊ गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अन्तिम दिन विश्राम देकर कराया गया विशाल भंडारा। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र के गांव बगरऊ में 15 अक्टूबर […]

You May Like

Breaking News

advertisement