बरेली: एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी से ड्यूटी करने को कहा तथा सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर, चुनाव निष्पक्ष कराएं संपन्न

एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी से ड्यूटी करने को कहा तथा सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर, चुनाव निष्पक्ष कराएं संपन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सुबह आठ बजे पुलिस लाईन में अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के सख्त निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि किसी भी हाल में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था खराब न हो। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हे जेल भेजे। इसके साथ ही एसएसपी ने शिकायत मिलने और क्षेत्र में क्राइम बढ़ने पर थाना प्रभारियों के भी पेंच कसे।
सुबह आठ बजे पुलिस लाईन में क्राइम मीटिंग हुई। जिसमें एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी देहात राज कुमार अग्रवाल, एसपी क्राइम मुकेश कुमार, एएसपी विक्रम दहिया के साथ ही समस्त सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक एसएसपी ने सबसे पहले चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ ही माहौल खराब करने वालों केखिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
एसएसपी ने कहा कि थाना प्रभारी क्षेत्र में खुराफात करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इसके साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त को बढ़ा दिया जाए। इस दौरान अगर पिकेट लगाने की जरूरत पड़े तो पिकेट भी लगाई जाए। चुनाव संबधित दिशा निर्देश देने के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारियों के पेंच कसे। उन्होने महिला अपराध और गौकशी के साथ ही अन्य अपराधों केमामलों के तत्काल कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर
निकाय चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर किस तरह की पोस्ट डाली जा रही है किस को लेकर भी पुलिस सतर्क रहेगी माहौल खराब करने वाले लोगों की पोस्ट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अगर ऐसा करता कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर से साइबर सेल सक्रिय है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलाकार कला के माध्यम से अपनी भावनाएं करता है व्यक्त : मनोहर

Wed May 3 , 2023
कलाकार कला के माध्यम से अपनी भावनाएं करता है व्यक्त : मनोहर। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 हमारा देश पूर्व में सोने की चिडिय़ा रहा, हालांकि बीच में कठिन समय आया पर हमनें हर मुश्किल से पार पाया, मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक हमनें अपनी आजादी […]

You May Like

Breaking News

advertisement