बरेली यातायात पुलिस की सूझबूझ और तत्परता ने ऑटो चालक को दी नई जिंदगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मानवता की एक अनुकरणीय मिसाल पेश करते हुए यातायात पुलिस कर्मियों ने को सैटेलाइट तिराहा पर एक जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस घटना में ऑटो संख्या UP 25 CT 8295 के चालक श्री टिंकू गुप्ता (निवासी कटरा चांद खाँ) अचानक बेहोश हो जाने पर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी 1. उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह 2. मुख्य आरक्षी इरशाद अली 3. होमगार्ड श्री रामदुलारे 4. पीआरडी श्री रामबहादुर द्वारा तत्परता व कुशलता का परिचय देते हुए तुरंत CPR प्रदान किया। इसके पश्चात् उन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी ।
तत्परता एवं सही सूझ-बूझ से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये ऑटो चालक टिंकू गुप्ता को प्राथमिक उपचार प्रदान करते हुये सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा इन कर्मियों को 2500-2500 रुपये नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित* किया गया । इस अवसर पर एसएसपी बरेली महोदय द्वारा इन कर्मियों की त्वरित कार्रवाई व समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की । यह घटना पुलिस बल की मानवीय संवेदनशीलता व जिम्मेदारी को दर्शाती है ।