बरेली: ग्रामीणों का कहना रेडिशन होटल की पुनः होनी चाहिए पैमाइश

ग्रामीणों का कहना रेडिशन होटल की पुनः होनी चाहिए पैमाइश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : होटल रेडिएशन के पीछे मुड़िया अहमदनगर गांव में ग्राम समाज की कल्याण की जमीन पर अवैध तरीके से होटल में विलय कराने के विरोध में आज 30 अप्रैल को होटल रेडिएशन के मेहताब सिद्दीकी गांव के प्रधान धर्मेंद्र लेखपाल एवं हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता के साथ गांव वालों की वार्ता हुई बात शुरू होते ही होटल प्रबंधन ने गांव वालों के सामने इस ग्राम समाज की जगह के बदले लालच देकर अन्य स्थान पर जगह देने की बात रखी तुरंत ही गांव वालों का रुख होटल प्रबंधन के खिलाफ आ गया और उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम अपनी जगह को कहीं नहीं जाने देंगे। इस ग्राम सभा की जगह पर पवित्र प्राचीन मंदिर बरगद का पेड़ दसवां स्थल है एवं गांव में होने वाले धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रम सौहार्द पूर्वक होते हैं इस बीच ग्रामीणों में एवं होटल प्रबंधन से काफी नोकझोंक का माहौल हो गया तुरंत ही माहौल को संभालते हुए दुर्गेश गुप्ता ने गांव वालों से स्पष्ट कहा कि उनकी जगह पर रेडिसन होटल हो चाहे अन्य कोई भी हो जबरदस्ती किसी को नहीं करने देने देंगे। ग्राम सभा की जमीन गांव वालों की है गांव वालों की ही रहेगी कुछ ग्रामीणों का मत है कि इस होटल की पुनः पैमाइश होनी चाहिए। यह होटल कुछ ग्राम सभा की जगह में भी बना हुआ है एवं होटल में कुछ अवैध गतिविधि की होती हैं इस संदर्भ में शीघ्र ही बरेली के आला अधिकारियों से संपर्क करके ग्रामीण अपना मत रखेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बोलेरो की जोरदार भिड़ंत में एक मासूम की मौत और तीन घायल

Sun Apr 30 , 2023
बोलेरो की जोरदार भिड़ंत में एक मासूम की मौत और तीन घायल दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह शादी समरोह से लौट रही बोलेरो कार की एक दूसरी कार से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि […]

You May Like

Breaking News

advertisement