बरेली:रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें वार्डन: डॉ उस्मान नियाज

रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें वार्डन: डॉ उस्मान नियाज

पोस्ट कहरवान की मासिक बैठक सम्पन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइन्स प्रभाग की पोस्ट कहारवान की मासिक बैठक में डिप्टी डिवीजनल वार्डन डॉ उस्मान नियज जी ने कहा कि अगले माह नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस है जिसमें आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में सभी वार्डन बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
डिप्टी डिवीजनल वार्डन ने पोस्ट के वार्डन्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा के सभी कार्यक्रमों में पोस्ट अग्रणी रहती है।आगामी वार्षिकोत्सव में भी सभी वार्डन साथी रक्तदान सहित सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भागेदारी करें।
डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज ने कहा कि सिविल लाइंस प्रभाग को रक्तदान कार्यक्रम में पोस्ट से काफी उम्मीदें हैं और आशा है कि वार्डन साथी उम्मीदों पर खरे भी उतरेंगे। उन्होंने हाउसहोल्ड रजिस्टर पर संयुक्त रूप से कार्य आगे बढ़ाने को भी प्रेरित किया।
बैठक का आयोजन सेक्टर वार्डन मोहम्मद कुड्डूस के सौजन्य से किया गया जिसमें आईसीओ अनिल श्री फिरोज हैदर, डिप्टी पोस्ट वार्डन वकील अहमद, सेक्टर वार्डन निसार अहमद आकाश बाबू सैयद मुदस्सर नजर मोहम्मद आमिर प्रदीप रस्तोगी यश रस्तोगी आशुतोष चतुर्वेदी तथा आदित्य रस्तोगी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन विशाल रस्तोगी ने की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश

Sat Nov 25 , 2023
आजमगढ़ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना अंतर्गत ग्राम शेखपुर में पटीदारो के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद होगया,विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट की नौबत आगायी,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी है,बीते दिनों छठ […]

You May Like

Breaking News

advertisement