बरेली: वीर सपूत थे क्रांतिकारी बारहठएक ही दिन होती है जयन्ती और बलिदान दिवस

वीर सपूत थे क्रांतिकारी बारहठएक ही दिन होती है जयन्ती और बलिदान दिवस

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी प्रताप सिंह बारहठ की जयंती और बलिदान दिवस पर बुधवार को राजेन्द्र नगर पी.डब्ल्यू. डी. कालोनी के पास प्रताप सिंह बारहठ पार्क में विचार गोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा हुई।सभा के अध्यक्ष शिक्षाविद प्रो.एन. एल.शर्मा और सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने प्रताप सिंह बारहठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभय सिंह भटनागर ने पुष्प अर्पित किए।सभा के मुख्यवक्ता पूर्व प्रधानाचार्य विद्वान सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि प्रताप सिंह बारहठ प्रखर क्रांतिकारी थे । वह मात्र पच्चीस वर्ष जीवित रहे मगर इस बीच उन्होंने ब्रिटिश सरकार की चूलों को हिलाकर रख दिया ।रास बिहारी बोस से प्रेरणा लेकर वे पन्द्रह बर्ष की किशोर अवस्था में आजादी की पथरीली राहों पर चल पड़े थे ।अंग्रेजों ने देहली को अपनी राजधानी बनाया ।प्रताप सिंह बारहठ, जोरावर सिंह और दो अन्य क्रांतिकारियों को लार्ड हार्डिंग पर बम फेंकने का काम सौंपा गया । रास बिहारी बोस इस योजना के सूत्रधार थे। देहली में लार्ड हार्डिंग के स्वागत में भव्य जुलूस निकाला जा रहा था । लार्ड हार्डिंग हाथी पर बैठा था । क्रांतिकारियों ने बम फेंक दिया । बम भारी धमाके के साथ फटा ।लार्ड हार्डिंग बुरी तरह से घायल हो गया । दिन दहाड़े हुई बम विस्फोट की इस घटना से अंग्रेज शासकों में हडकंप मच गया ।पूरे देश मे क्रान्तिकारियों की धरपकड़ तेज हो गई ।प्रताप सिंह बारहठ को गिरफ्तार कर बरेली सेंट्रल जेल मे रखा गया ।जेल में उन्हें कठोर यातनाएं दी गईं। 24 मई 1918 को आजादी की आस मन में लिए मातृ भूमि के लिए बलिदान हो गया । अध्यक्ष प्रो. एन. एल. शर्मा ने कहा कि मात्र 25 वर्ष की उम्र में क्रांतिकारी प्रताप सिँह ने वह पराक्रम और बहादुरी का काम कर दिखया जो लोग जीवनपर्यंत नहीं कर सकते। सभा में सुरेन्द्र बीनू सिन्हा,निर्भय सक्सेना, अभय भटनागर मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: लोनिवि अधीक्षण अभियन्ता के खिलाफ किया गया प्रदर्शन

Wed May 24 , 2023
लोनिवि अधीक्षण अभियन्ता के खिलाफ किया गया प्रदर्शन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बरेली वृत की मनमानी व हठधर्मिता से परेशान कर्मचारियों ने आज सोमवार को धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है। अधीक्षण अभियन्ता अभिनेश कुमार ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फील्ड कर्मचारी को […]

You May Like

Breaking News

advertisement