बीडीसी पत्नी के अपहरण की खबर निकली झूठी पति पर मुकदमा

बीडीसी पत्नी के अपहरण की खबर निकली झूठी पति पर मुकदमा।
=ब्लाक हरैया में प्रमुख के फ्लोर टेस्ट का मामला।
सगड़ी। ब्लॉक प्रमुख हरैया के फ्लोर टेस्ट को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है।जीयनपुर कोतवाली के मनिकाडीह निवासी बृजेश कुमार ने अपनी बीडीसी पत्नी के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए संतोष सिंह सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की।मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने जांच कराया तो अपहरण की घटना झूठी निकली। पुलिस ने झूठी शिकायत देने वाले पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बृजेश कुमार ने जीयनपुर कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए कहा कि बुधवार को रात में वह अपने घर के बाहर चल रहा था। इसी बीच संतोष कुमार सिंह, संदीप पटेल, अभिषेक सिंह उर्फ उधम सिंह निवासी मसूरियापुर थाना रौनापार और मुनिराज प्रजापति निवासी मानिकाडीह आए और गाली देते हुए घर में घुस गए तथा मेरी पत्नी साबरमती को जबरदस्ती उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उप निरीक्षक हरीश शुक्ला को तत्काल जांच करने का निर्देश दिया। जांच के लिए उपनिरीक्षक हरीश शुक्ला शिकायतकर्ता के घर पहुंचे तो उसकी मां फूलमती और बाबा ने बताया कि साबरमती अपने मायके गई हुई है। उप निरीक्षक द्वारा संपर्क करने पर साबरमती अपने देवर के साथ कुछ देर बाद जीयनपुर कोतवाली पर उपस्थित हुई और बताया कि मेरा अपहरण नहीं हुआ है।मैं मायके गई हुई थी।
कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि झूठी खबर देने के आरोप में साबरमती के पति बृजेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।