बरेली: राष्ट्रीय राज्यमार्ग 24 , फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा से पहले डीसीएम कैंटर गाड़ी ने कार में मारी ज़ोरदार टक्कर तीन लोगों की मौके पर ही हुई मौत

राष्ट्रीय राज्यमार्ग 24 , फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा से पहले डीसीएम कैंटर गाड़ी ने कार में मारी ज़ोरदार टक्कर तीन लोगों की मौके पर ही हुई मौत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार व्यक्ति और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई। कार सवार पिता-पुत्र पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। बरेली में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। पिता-पुत्र परिवार के अन्य लोगों के साथ सोमवार देर रात वापस जा रहे थे। बरेली से निकलते ही हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
पंजाब के पटियाला निवासी परमजीत सिंह (45), उनके दो युवा बेटे सर्वजीत सिंह (14) और अंश सिंह (12) की फतेहगंज पश्चिमी में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। परमजीत सिंह अपने परिवार के साथ दो दिन पहले बरेली में सतवंत सिंह चड्डा की भतीजी अमनदीप कौर की शादी में शामिल होने आए थे। सोमवार देर रात परमजीत परिवार के साथ अपनी कार से पटियाला वापस जा रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी में टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले उन्होंने कार रोकी। फास्टैग का रिचार्ज करवाने के लिए कार से तीनों लोग उतर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में परमजीत और उनके दोनों पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में तीन-चार लोग और सवार थे। ये लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद कैंटर खाई में पलट गया था। उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
वहीं आरटीओ व ट्राफिक पुलिस प्रशासन द्वारा तेज रफ्तार व ओवर लोड वाहनों पर की रोकथाम को चलाई जा रही कानूनी कार्यवाही की पोल खोलती ये सड़क हादसा । कानूनी कार्यवाही के नाम पर महज एक खानापूर्ति है।इस गंभीर हादसे के बाद आरटीओ व ट्राफिक पुलिस तथा जिला प्रशासन को अब ओवर लोड,ओवर हाईट तथा तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: अमरनाथ यात्रा के लिए 51 लोगों का जत्था हुआ रवाना

Wed Jun 28 , 2023
अमरनाथ यात्रा के लिए 51 लोगों का जत्था हुआ रवाना दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फरीदपुर के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए भोले के भक्त आज भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए अमरनाथ के लिए रवाना हुए। आपको बताते चलें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान […]

You May Like

advertisement