भाईचारा रेजिडेंशियल वेल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर-21 ने मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष रखी सैक्टर की समस्याएं

भाईचारा रेजिडेंशियल वेल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर-21 ने मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष रखी सैक्टर की समस्याएं।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याएं दूर करने के दिए निर्देश।

हिसार 11 सितंबर : भाईचारा रेजिडेंशिायल वेल्फेयर एसेसिएशन सैक्टर-21 का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय निकाय मंत्री एवं विधायक डॉ. कमल गुप्ता से रेस्ट हाउस में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सैक्टर की विभिन्न समस्याएं उनके समक्ष रखी जिस पर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर सैक्टर के लोगों की समस्याओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक कौशिक व प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सैक्टर की विभिन्न मांगें गिनवाते हुए कहा कि लगभग 5 साल पहले सैक्टर की सडक़ें बनी थी जो अब बिल्कुल खस्ता हाल में हैं। उन सडक़ों की मुरम्मत करवाई जाये। जबसे बरसाती नाले बने हैं तब से आज तक इनकी सफाई नहीं हुई है उनकी सफाई करवाई जाए। सैक्टर में पीने के पानी की काफी समस्या रहती है जिसका कारण पीने के पानी की आपूर्ति यहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर सैक्टर 1-4 से होती है जिससे रास्तें में पानी की काफी चोरी हो जाती है। सैक्टर के बिल्कुल साथ लगते स्काडा जलघर से इसको जुड़वाया जाये ताकि पानी की समस्या का निदान हो सके। सैक्टर में मकान नं. 104 से 111 तक पीने के पानी की पाईप लाईन बदलवाई जाये। सैक्टर में डिस्पोजल बन कर तैयार है लेकिन उसमें मोटर और मशीनरी नहीं लगी है जिससे वह काम नहीं कर रहा है। इस काम को पूरा करवाया जाये। सैक्टर में शॉपिंग कॉम्पलैक्स और गेट नं. 1 के आसपास व चार ग्रीन बैल्ट की चारदिवारी बनाने के लिए 40 लाख का एस्टीमेट तैयार है इसका बजट भी रिलिज करवाया जाये आदि मांगें विधायक के समक्ष रखी जिनके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रधान अभिषेक कौशिक के अलावा किरण राजपूत, कुलदीप सोनी उपप्रधान, ओमप्रकाश मंदेला, अजय खट्टर, कैशियर व उदयवीर सिंह प्रेस एडवाइजर शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: भगवान श्री कृष्ण जी की छठी धूमधाम से मनाई गई

Tue Sep 12 , 2023
भगवान श्री कृष्ण जी की छठी धूमधाम से मनाई गई दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : बज्ञानदीपसेवा समिति की ओर से संस्था कार्यालय में प्रभु श्री कृष्ण जी का छठी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।मीडिया प्रभारी पूजा कालरा ने बताया कि छठी उत्सव में भजन कीर्तन हुए उसके बाद भगवान को […]

You May Like

advertisement