बरेली: 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए हुआ भूमिपूजन और पंचकुंडीय यज्ञ

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए हुआ भूमिपूजन और पंचकुंडीय यज्ञ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में आगामी 29 अक्तूबर से एक नवंबर तक चार दिन चलने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए आज लोधी नगर चौराहे के पास चिह्नित यज्ञस्थल हरी लाला के बाग में भूमिपूजन और पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ कराया गया। सपत्नीक आए गायत्री परिजनों ने पांचों हवन कुंडों के सामने एक साथ बैठकर गायत्री महामंत्र का उच्चारण करते हुए कई टोलियों में बारी-बारी से सामूहिक आहुतियां दीं। यज्ञ और भूमि पूजन विधि शांतिकुंज हरिद्वार से आए वरिष्ठ आचार्य लीलाधर मिश्र और उनके सहयोगियों ने संपन्न करवाई। नजीबाबाद जोन के प्रमुख बीपी सिंह ने इस अवसर पर पंडाल में दूरदराज से आए गायत्री परिजनों से 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की सफलता के लिए प्राणप्रण से जुटने का आह्वान करते हुए याद दिलाया कि युगऋषि पं. श्री राम शर्मा आचार्य ने विश्व कल्याण के मिशन को साकार रूप देने के लिए ही हमें और आपको चुना है। हम सब को उनके संकल्पों पर खरे नहीं उतरना ही होगा। जिला समन्वयक दिनेश पांडेय ने महायज्ञ से पूर्व नगर में निकलने वाली कलश यात्रा में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर उसे भी ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया और सबका आभार भी व्यक्त किया। गायत्री चेतना केंद्र बरेली से आई बहनों की टोली में विशेष रूप से कमला बहन, विजय लक्ष्मी बहन और सत्यदेव गंगवार आदि का फूलमालाएं पहनाकर और तिलक लगाकर अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात एक कर रहे टोली प्रमुखों में मीरगंज तहसील संयोजक प्रेमपाल गंगवार, जगदीश गंगवार, रमन जायसवाल, जगदीश प्रसाद शर्मा, शिवेंद्र भदोरिया, सभासद ठाकुर धीरेंद्र सिंह, मास्टर नेत्रपाल सिंह, सुरेंद्रपाल गंगवार, माया देवी, उपासना गुप्ता, शोभा पाठक, सौरभ पाठक, संजीव शर्मा, राजेश गंगवार, रविंद्र सिंह चौहान, आदि का भी मंच से स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता हरीश कातिव। सभासद ठाकुर संजीव सिंह। बंटी मौर्य, औंध स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल यदुवंशी, हिमांशु अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल उर्फ मनी, राम गुप्ता, ठाकुर धर्मवीर सिंह, संजय चौहान, सचिन चौहान, संदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, एडवोकेट राकेश गंगवार, आशीष अग्रवाल, सूचित अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, सभासद अबोध सिंह, गणेश पथिक, खेमपाल गंगवार, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, राजकुमार कश्यप, पंकज शर्मा, आदि और बड़ी संख्या में मातृशक्ति समेत सैकड़ों गायत्री परिजनों की अनुष्ठान में सक्रिय सहभागिता रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है एक गूंज एनजीओ

Tue Oct 17 , 2023
जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है एक गूंज एनजीओ दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : समाज सेवा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुकी ‘ एक गूंज कपड़ा ” बैंक के माध्यम से 4 वर्ष से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़िया में रह रहे जरूरतमंद […]

You May Like

Breaking News

advertisement