बिहार: ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अररिया
अररिया में अनियंत्रित तेज गति ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना अररिया के हरियाबाड़ा टॉल प्लाजा के पास घटित हुई,जहां तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी,जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।मृतक 45 साल का मो.कादिर हरियाबाड़ा पंचायत के वार्ड नम्बर सात का रहने वाला है।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अररिया-पटना फोरलेन एनएच 57 सड़क को घण्टों जाम कर प्रदर्शन किया।सूचना के बाद मौके पर आरस ओपी थाना पुलिस और नगर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया और प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत से समझा बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त कराया।ईधर घटना को करने वाले ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है।हालांकि ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गये हैं।
घटना के संदर्भ में हरियाबाड़ा के सरपंच मो.अफरोज आलम ने बताया कि मृतक मो.कादिर हरियाबाड़ा पंचायत के ही वार्ड संख्या सात का रहने वाला था और घर से सुबह खेत से मवेशी के लिए चारा सहित घर का राशन लेन के लिए अररिया की ओर गया था और साइकिल पर लोडकर वापस घर की ओर आ रहा था कि इसी क्रम में अनियंत्रित तेज गति ट्रक ने ठोकर मार दी,जिससे मौके पर ही कादिर की मौत हो गयी।उंन्होने कहा कि आये दिन हाइवे पर अनियंत्रित तेज गति से हादसे होते रहते है और भारी संख्या में जानमाल की क्षति होती है।बावजूद इसके तेज गति के गाड़ियों के परिचालन पर रोक नहीं लग पा रही।उंन्होने आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा झडक जाम करने की बात कही।हालांकि बाद में आरएस ओपी और नगर थाना पुलिस के मौके पर आने के बाद जाम से छुटकारा मिलने की बात कही।उंन्होने ट्रक के पकड़ाने और ड्राइवर और खलासी के फरार होने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: उद्योग विभाग बिहार सरकार के विदेशानुसार जिला प्रशासन

Fri Nov 4 , 2022
उद्योग विभाग बिहार सरकार के विदेशानुसार जिला प्रशासन पूर्णियाँ: जिला उद्योग केन्द्र पूर्णियाँ एवं जिला के सभी बैंकों के तत्वाधान में आज दिनांक 03.11.2012 11:00 बजे पूर्व से जिला परापर्श सह निबंधन के पूर्णियाँ के प्रांगण में मेगा ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभाराम […]

You May Like

advertisement