Uncategorized
जनता को बड़ी राहत पुलिस ने 296 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद, कुल कीमत ₹1 करोड़ से अधिक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पुलिस द्वारा सतत प्रयास करते हुए आम जनता के 266 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹1 करोड़ बताई जा रही है। यह मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को अकमल खान एसपी ट्राफिक यातायात बरेली द्वारा विधिवत रूप से सौंप दिए गए, जिससे नागरिकों में खुशी और पुलिस के प्रति विश्वास की भावना और गहरी हुई है। यह कार्रवाई पुलिस की तकनीकी दक्षता और समर्पण का प्रमाण है। तथा मोबाइल चोरी/गुमशुदगी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर मिसाल कायम की गई।मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।जनता से अपील मोबाइल गुम होने की स्थिति में तत्काल पुलिस थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।