बिहार: अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई

अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई।

पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन तथा कार्य प्रगति को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर पारदर्शिता के साथ निष्पादित करने को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए गए।

अपर समाहर्ता महोदय द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड एवं अंचल अंतर्गत सभी पंचायतों में नियमित रूप से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

अपर समाहर्ता द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यालय प्रधान को अपने कार्यालय को सुसज्जित एवं साफ सफाई रखने एवं सुव्यवस्थित करने हेतु सभी कर्मियों को आवंटित कार्य का कार्यतालिक प्रदर्शित करने तथा सूचना पट्ट अंकित करने का निर्देश
दिया गया।ताकि कार्यालय की कार्य संस्कृति में बेहतर प्रगति हो सके।

अपूर्ण आंगनबाड़ी की समीक्षा के दौरान आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि तीन आंगनवाड़ी केंद्रों का कार्य प्रगति पर है। निर्देशित किया गया कि सभी अपूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्रों की सूची प्रखंड वार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी से समन्वय बनाकर समर्पित करें और कार्य प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के दौरान संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रस्ताव समर्पित करना सुनिश्चित करें।

अभिलेखों के विन्यास एवं अभिरक्षण की समीक्षा के दौरान प्रभारी पदाधिकारी स्थापना को निर्देशित किया गया कि जिस विभाग द्वारा अभी तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है।

संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर इस कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि उपयोगिता शुल्क में बी कोठी, बायसी, एवं रूपौली में कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपयोगिता शुल्क कार्य की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

अपर समाहर्ता द्वारा शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को निर्देशित किया गया कि वैसे सभी सरकारी स्कूल जिसकी भूमि दान पत्र अथवा सरकार की जमीन पर अवस्थित है उसका निर्धारित समय सीमा के अंदर दाखिल खारिज कराना सुनिश्चित करें तथा उसकी सूची को लोक सूची में डालने हेतु निबंधन कार्यालय पूर्णिया को निर्धारित समय पर सुलभ कराने का निर्देश दिया गया।

सभी विद्यालयों में नियमित रूप से मध्यान भोजन योजना चलाने का निर्देश दिया गया।इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बढ़ती जाए।

समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड निर्माण हेतु विभाग से प्राप्त श्रमिकों की कुल संख्या का 88% कार्य प्रगति पर है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करें।

अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारी को माननीय न्यायालय के वाद,सीएम डैशबोर्ड जनता दरबार एवं लोक शिकायत के प्राप्त पत्रों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा को निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय वाद के मामलों का नियमित रूप से समीक्षा सुनिश्चित करें ।

माननीय न्यायालयों में चल रहे वादों में ससमय प्रति शपथ पत्र दाखिल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।

अपर समाहर्ता महोदय द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना, हर खेत तक सिंचाई योजना,सात निश्चय योजना,कृषि विभाग,जल जीवन हरियाली,लोक सेवा के अधिकार अधिनियम, पीएचइडी, स्वास्थ्य विभाग,पंचायती राज विभाग, DWSC, जिला नीलाम पत्र, जिला लोक शिकायत निवारण,समाधान यात्रा में प्राप्त आवेदन,सीपी ग्राम, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के प्राप्त आवेदनों, माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों,विद्युत,सूचना के अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गई और उपलब्धि एवं कार्य प्रगति संतोषजनक पाया गया।

शेष भूमिहीन विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु प्रखंड एवं अनुमंडल वार निर्धारित समय सीमा के अंदर जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया ।

लैंड बैंक के कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

जिला परिषद की भूमि के नामांतरण में प्रगति की समीक्षा किया गया तथा सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अंचलाधिकारी को तीव्र गति से अग्रेतर कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया ।

उक्त बैठक में सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,निदेशक डीआरडीए,सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी स्थापना,जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर पूर्णिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,संबंधित कार्यपालक अभियंता और अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: दिव्यांग बच्ची से यौन शोषण मामले में सीएम धामी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए,

Mon Oct 16 , 2023
वी वी न्यूज़ हल्द्वानी के गौलापार में दृष्टिबाधित बच्ची से यौन शोषण के मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए प्रदेश में संचालित आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं के सघन निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ […]

You May Like

Breaking News

advertisement