बिहार: अंजुमन इस्लामिया के पूरे हुए सौ साल,फिर भी हालात जर्जर और बेहाल

अंजुमन इस्लामिया के पूरे हुए सौ साल,फिर भी हालात जर्जर और बेहाल ?

पूर्णिया जिला के सबसे बड़ी संस्था अंजुमन इस्लामिया की बुनियाद सन 1924 मे रखी गई थी सौ वर्ष पूरे होने के बावजूद संस्था की हालात पूरी तरह जर्जर बनी हुई है ।जबकि पहले ऐसे हालात नही थे।लेकिन भ्रष्टाचार और दबंगई का दिमक जब कमेटी को चाटने लगा,तो अंजुमन इस्लामिया कमेटी का हालात बदतर से बदतर होने लगा मदरसे के मोदर्ररिस के कारनाम जग जाहिर होते ही कमेटी के सदस्यो मे हडकंप मचने लगा तो दबंगो ने अंजुमन पर काबिज होने लगे।जिसका ताजा उदाहरण है कि चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी चुनाव नहीं करावा गया दबंगों की दबंगई का यह आलम है कि किसी भी कीमत पर अंजुमन इस्लामिया का चुनाव होने देना नहीं चाहते ।जब के पूर्व कमेटी का कार्यकाल सितंबर 2022 मे ही खत्म हो चुका है गई थी इसके बाद सदस्यों ने 21 मई 2o23 को आम सभा बुलाकर 5 सदस्य कार्यकारी कमेटी बनाई और एक महीने के अंदर चुनाव भी करा लेने की बात कही गई लेकिन पुरानी कमेटी इस बात से सहमत नजर नहीं है जब के पुरानी कमेटी के अध्यक्ष नजीर अहमद ने अपने पद से इस्तीफा चुके हैं पुरानी कमेटी अंजुमन इस्लामिया के युथ मेबरान के विचारो से सहमत नही है प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शाहिद रजा ने कहा तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बावजूद एक माह के अंदर कमेटी का चुनाव कर दिया जाएगा दूसरी कमेटी गलत बयानी कर आवाम को गुमराह करने का प्रयास कर रही है उनका कहना है अंजुमन इस्लामिया कमेटी के नियमावली मे एडहॉक कमेटी का प्रावधान नही है लेकिन पहले भी दो बार एडहॉक कमेटी दो बार बनाकर चुनाव कराया जा चुका जिसकी सदारत डा जेड बी रजा और प्रोफेसर एहसान दानिश कर चुके है।और पूरे मामले के पिछे मस्जिद के ताब के गुम्बद ,एम्बुलेंस,जरनेटर,और रूसौई के ताबे के तमाम बर्तन के गायब होने की सच्चाई को हर किमत पर जग जाहिर होगी पूर्व नगर अध्यक्ष शाहिद रजा की अध्यक्षता में 5 सदस्य कमेटी गठित की गई है एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष शाहिद रजा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा दूसरी कमेटी अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए चुनाव कराना नहीं चाहती वह इस्लामिक फिरके की राजनीति करना चाहती है जबकि संस्था के नियमावली ऐसा कोई कोई प्रावधान नहीं है पूर्व कमेटी के अध्यक्ष नजीर अहमद के इस्तीफा देने के बाद कमेटी का कोई औचित्य नहीं रह जाता है शाहिद रजा ने यह भी बताया कि आम अवाम ने 21 मई को आम सभा बुलाकर पांच सदस्य नई कमेटी बनाई गई है कमेटी के अध्यक्ष शाहिद रजा के अलावा मोहम्मद शकील मोहम्मद शमीम मोहम्मद बदरूज्जमां और मजहर उल बाड़ी इसके सदस्य हैं कमिटी विधान के अनुसार काम कर रही है कमेटी ने करीब 1000 सदस्य बनाए जा चुके,जल्द ही चुनाव कराए लिया जायेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेल यात्री को अलार्म चेन पुलिंग के नियमों की जानकारी हेतु लगाया गया जागरूक कैंप

Wed Jul 5 , 2023
रेल यात्री को अलार्म चेन पुलिंग के नियमों की जानकारी हेतु लगाया गया जागरूक कैंप बिना उचित कारण चेन खींचने पर हो सकता है जुर्माना कैद या दोनों फिरोजपुर 05 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= भारतीय रेल से प्रतिदिन लाखों रेल यात्री सफर करते हैं। रेल यात्रियों की सुरक्षा […]

You May Like

advertisement