बिहार अररिया: शाही पैलेस व होटल इंटरनेशनल का फीता काटकर हुआ उद्घाटन

शाही पैलेस व होटल इंटरनेशनल का फीता काटकर हुआ उद्घाटन.

अररिया
अररिया शहर के जीरोमाइल के निकट बने आलीशान शाही पैलेस और इंटरनेशनल होटल का शनिवार को विधिवत उद्घाटन फीता काटकर पूर्व बिहार प्रशासनिक अधिकारी (बीडीओ)अल्हाज नसीमुर रहमान ने किया । उद्घाटन के मौके पर अररिया शहर ही नही सीमांचल के नामचीन हस्ती मौजूद थे। शाही पैलेस और होटल इंटरनेशनल के प्रोपराइटर मो मंजूर आलम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम ,अब्दुल कुद्दुस,हाजी ,नैरुज्जामा,किशुन भगत ,प्रो इमाम हुसैन, मौलाना बख्तियार कासमी साहब,कारी नियाज़ अहमद कासमी ,डॉक्टर फिरोज आलम, डीजीपी अहसन रेजा साहब,इमरान अजीम , मो तारिक अनवर,शमीम अख्तर, सीटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर मो इसराइल आलम, पूर्व बीएओ फजलुर्रहमान,बीडीएस डा रहमान, शानुर रहमान,शिक्षक संघ के नेता प्रशांत कुमार, जाफर नोमानी, बदरूल, अरशद अनवर अलिफ ,पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी प्रवेज आलम के अलावा सैकड़ों लोग इस मौके पर मौजूद थे। होटल के मालिक मंजूर आलम ने बताया कि लोगों की मांग पर शहर का सबसे बड़ा मैरेज हॉल बनाया गया है, जहां हर तरह की आधुनिक सुविधा मौजूद है। एक ही कैम्पस में सारी सुविधा को ध्यान में रखते हुए काम किया गया है। इस शाही पैलेस में एक हजार से पांच हजार लोगों के अलावे अलग अलग पांच हॉल बनाया गया है। इतना ही नहीं अलग अलग समुदाय के लिए अलग अलग कीचन व व्यंजन की भी सुविधा रहेगी ।साथ ही शादी विवाह ,बर्थडे पार्टी ,सेमिनार,कारपोरेट पार्टी,पार्किंग की समुचित व्यवस्था,सुंदर गार्डन,फ्री वाई फाई सुविधा,डॉक्टर इन कोल,रेस्टोरेंट आदि की समुचित व्यवस्था यहां की गई है। मौके पर मौजूद अतिथियों ने बताया कि मंजूर आलम साहब ने इस शाही पैलेस बनाकर अररिया के लोगों को एक बड़ी चीज देने का प्रयास किया है ,जो अररिया ही नही सीमांचल का गौरव होगा।लोगों ने इस पैलेस को देखकर बताया कि अररिया में ये शाही पैलेस राजस्थानी शैली का एक एक बेहतरीन नमूना है। जिसे अररिया की सुंदरता बढ़ाने में काफी सार्थक प्रयास होगी। इस उदघाटन समारोह में मंच संचालन कारी नियाज़ कासमी साहब ने तिलावते कलाम पाक से की और दुआ बेलवा मदरसा के नाजिम हजरत मौलाना बख्तियार कासमी साहब ने किया।दुआ के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया:कलश स्थापना के साथ शारदीय मां दुर्गा का पूजा हुआ शुरू, पहला दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा

Mon Oct 16 , 2023
कलश स्थापना के साथ शारदीय मां दुर्गा का पूजा हुआ शुरू, पहला दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement