बिहार:ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का हुआ समापन

ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का हुआ समापन

अररिया

अररिया जिला द्वारा अररिया
जिले के युवतियों को हुनरमंद बनाने व आत्म स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कौशल योजना के तहत 30 दिवसीय प्रशिक्षण ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का आयोजन आरसीटी भवन अररिया में किया गया ,जहां ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से कुल 24 सहभागीयों के बीच विशेष प्रशिक्षकों के द्वारा दक्ष ब्यूटी पार्लर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अग्रणीय बैंक प्रबंधक (एलडीएम), आरसीटी के निदेशक संजीव कुमार पांडे, जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर ,विषय फैकल्टी के तौर पर तौकीर आलम, ट्रेनर सोनी कुमारी, कार्यालय सहायक दीनदयाल आदि का भरपूर सहयोग रहा। जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद बैंक से लोन का भी प्रावधान है । ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण लेने के बाद युक्तियां हुनरमंद हो जाएंगी। जिससे युवतियों को बैंक से ऋण भी मिलेगी, ताकि वह अपनी रोजगार खड़ा कर अपनी अपनी पैर पर खड़ी हो सकेगी । इस बाबत बागनगर जीविका समूह की कम्युनिटी मोबिलाइजर व प्रशिक्षणार्थी पूनम देवी ने बताया कि हम लोगों को जो प्रशिक्षण मिला है, उस हुनर से आगे चल कर खुद से अपना रोजगार करेंगे। व्यापार बढ़ाने के लिए सरकार से लोन लेने की जो प्रक्रिया है, लोन लेंगे और गांव व शहर में पार्लर खोल कर अपने आप को स्वरोजगार से जोड़ेंगे । वहीं दूसरी तरफ पार्लर का प्रशिक्षण पा रही अभ्यर्थी पूनम देवी ने कहा कि यह एक अच्छी शिक्षा का संस्थान है जहां हम लोगों को प्रशिक्षण पाकर घर जाने के बाद हमें किसी के मोहताज नहीं होना पड़ेगा। इस संस्थान से हम लोगों को अच्छा सीख वह हुनर मिली। इस हुनर को सीख लेने के बाद अपनी रोजगार को खुद खड़ा कर सकूंगी। इस मौके पर कुमारी निशी ने कहा कि यह एक अच्छी संस्थान है, जहां लोगों को हुनरमंद बनाते हैं। वही बाग नगर जीविका कम्युनिटी के मोबिलाइजर पूनम देवी ने कहा कि पूरे एक माह भर चले प्रशिक्षण संतोषजनक व उत्तम रहा। इस बीच हम लोगों का जो सहयोग संस्थान के अधिकारियों के तरफ से मिला, वह काबिले तारीफ है। कहीं भी किसी भी प्रकार का असहज महसूस नहीं हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:आमने सामने बाइक की टक्कर मे एक की मौत

Sun Jan 2 , 2022
आमने सामने बाइक की टक्कर मे एक की मौत पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र के सिमरीया मोड के पास शनिवार की देर शाम दो बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो जाने से तीन युवक जख्मी हो गए। सभी जख्मी को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज […]

You May Like

advertisement