बिहार: कार और ई रिक्शा में टक्कर में ई रिक्शा चालक की मौत,दो बुरी तरह जख्मी

अररिया
फारबिसगंज -जोगबनी मुख्य मार्ग में मिथिला पब्लिक स्कूल के पास शुक्रवार को कार और ई रिक्शा में आमने सामने की टक्कर हो गई।जिसमे ई रिक्शा चालक 22 वर्षीय सिकंदर की मौत हो गई।जबकि ई रिक्शा पर सवार आशाकर्मी नूतन देवी और अफसार नामक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना के बाद मौके पर बथनाहा थाना पुलिस और डायल 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और सबों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मीरगंज वार्ड संख्या 24 के रहने वाले ई रिक्शा चालक 22 वर्षीय सिकंदर पिता -स्व.सदीप की मौत हो जाने की पुष्टि की जबकि घायल अन्य दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।घायलों में अमौना एपीएचसी में आशा के रूप में तैनात सोनापुर वार्ड संख्या नौ की रहने वाली 35 वर्षीय नूतन देवी पति -प्रकाश साह और सोनापुर वार्ड संख्या नौ के ही रहने वाले अफसार पिता -मो.हमीद है।टक्कर के बाद कार को छोड़कर सवार भागने में कामयाब रहे।कर वैगन आर संख्या बीआर 11आर/5709 है,जो जोगबनी से फारबिसगंज की ओर आ रहा था।जबकि ई रिक्शा फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल से सोनापुर की ओर जा रहा था।टक्कर के बाद ई रिक्शा सड़क के नीचे खाई में गिर गई।मृतक तीन भाई और दो बहन से है और वह भाइयों में सबसे छोटा था।दो माह पहले ही पिता के मौत के बाद जीविका के लिए ई रिक्शा निकालकर उसका परिचालन करता था।सूचना पर बथनाहा थाना से एएसआई राजीव कुमार और डायल 112 से एसआई लक्ष्मण राम पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार : मतदान पदाधिकारियों का दो से 5 अप्रैल तक होगा पहला प्रशिक्षण

Fri Mar 29 , 2024
अररियालोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा मतदान पदाधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण हेतु तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम 02.04.2024 से 05.04.2024 तक निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण प्रत्येक दिवस दो […]

You May Like

Breaking News

advertisement