बिहार: फलका पुलिस चुलाई शराब 60लीटर के साथ छह गिरफ्तार

फलका पुलिस चुलाई शराब 60लीटर के साथ छह गिरफ्तार

कटिहार/ जिला – के फलका प्रखंड फलका पुलिस सरकार के द्वारा शराब के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा उसी को लेकर फलका पुलिस शराब के विरुद्ध एलटीएफ और फलका पुलिस क्षेत्र के अलग-अलग गांव में छापामारी करके 60 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन पुरुष तीन महिला को गिरफ्तार किया गया । छापेमारी के दौरान 500लीटर देसी शराब मौके पर ही नष्ट कर दिया गया ।विशेष छापामारी अभियान में एलटीएफ टीम के मैं फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, सुषमा कुमारी सअनि अनिल कुमार, और दर्जनों पुलिस चौकीदार छापेमारी एसटीएफ टीम के द्वारा छापामारी के दौरान घर से 10 -10 लीटर अमोल चुरका टोला अपनमी देवी ,बहामोय देवी ,अपनमी देवी,सिकन्दर मुर्मू ,घर से बरामद किया गया। वही श्रीकोल में कुरी के घर 10लीटर देशी शराब गयारहिका 10लीटर सभी कुल मिलाकर 60 लीटर देसी शराब के साथ देसी शराब के साथ छह शराब तस्कर को फलका थाना लाकर छह के विरोध मध निषेध के तहत कानूनी करवाई करते हुए। कोविड-19 का पालन भी किया गया ।फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर महिला पुरुष शराब तस्करों को कोविड जाँच करवाया गया और कागजी कार्रवाई करते हुए छह को कटिहार जेल भेज दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान काटे चालान

Fri May 20 , 2022
✍️ कन्नौज ब्यूरोकन्नौज । जनपद कन्नौज के तिर्वा गैस गोदाम क्रासिंग के पास पर यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। डग्गामार वाहनों में अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे वाहनों को रोककर चेकिंग अभियान के तहत कागजों को चेक कर पूर्ण ना होने पर उनके चालान काट दिए। […]

You May Like

advertisement