बिहार: उद्योग विभाग बिहार सरकार के विदेशानुसार जिला प्रशासन

उद्योग विभाग बिहार सरकार के विदेशानुसार जिला प्रशासन पूर्णियाँ: जिला उद्योग केन्द्र पूर्णियाँ एवं जिला के सभी बैंकों के तत्वाधान में आज दिनांक 03.11.2012 11:00 बजे पूर्व से जिला परापर्श सह निबंधन के पूर्णियाँ के प्रांगण में मेगा ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभाराम जिला पदाधिकारी पूर्णियाँ उप विकास आयुक्त शर्तियों, महाप्र जिला उद्योग केन्द्र पूर्णियाँ आसचिव उपयोग विभाग बिहारपला, जिला अग्रणी प्रबंधक एस.बी.आई. पूर्णियों, मंडल प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, क्षेत्रीय प्र सेन्डल बैंक गफ इंडिया, डी.डी.एम नाबार्ड पूर्णियाँ एवं डी. पी. एम जीविका पूर्णियाँ द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया गया। मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकाधिक उस्वनियों को दिलवाना है। उद्यमिता एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देवों के लिए लाभ इच्छुक आपेड़ों । उप्योग विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनायें संचालित की जा रही हैं जिसमें PMEGP एवं PF PMEME बहुत की महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय Credit Linked scheme है। आज के कैम्प में विभिन्न बैंको द्वारा PMEGP के तहत 49 आवेदकों के कुल 3,92,54,000/- (तीन करोड़ बान्यबे लाख चौवन हजार) रुपये की स्वीकृति एवं प्रदान की गई। मुख्यमंत्री उधमी योजना जो एक अन्य अति महत्वपूर्ण एवं महत्वाकाक्षी योजना है जिसमे बिसार सरकार, उद्योग विभाग के द्वारा अधिकतम 10 लाख रुपये तक का ऋण 50% अनुदान एवं 50% ब्याज सहित आसान 84 किलों में पुनर्भुगतान के साथ दी जाती है। इस योजना के तस्तु 40 अभ्यर्थियों

के कुल 3,99,24790 (तीन करोड़ विन्मान केलाख चौबिस हजार सात सौ नब्बे) रुपये की स्वीकृति एवं प्रथम किस्त के रूप में 1,59,69,914/2 (एक करोड़ उन्सर लाख उन्हत्तर हजार नौ सौ मोलह) रूपये का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पधारे पदाधिकारियों उपाधियों, लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन नन्द किशोर यादव, उद्योग विस्तार पदा. पूर्णियाँ के द्वारा किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: नए दरगाह थाना अधिकारी गोरी शंकर का अंजुमन सैयद जादगान के पद अधिकारियों ने किया स्वागत

Fri Nov 4 , 2022
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीनए दरगाह थानां व्रत अधिकारी गोरी शंकर कर किया अंजुमन सैयद जादगान के पद अधिकारियों ने स्वागतख्वाज़ा सहाब की दरगाह में जायरीनो की बढ़ती आवाक व समय समय पुलीस अधिकारियों के द्वारा जायरीनो को व क्षेत्र की जिम्मेदारी बढ़ती है आज दरगाह के नए व्रत अधिकारी […]

You May Like

advertisement