बिहार: कासिफ अदील बने कस्टम डिपार्टमेंट में टेक्स असिस्टेंट

कासिफ अदील बने कस्टम डिपार्टमेंट में टेक्स असिस्टेंट।
,कासिफ के गांव पचैली पलासी में खुशी का माहौल।
अररिया
जिले के पलासी प्रखंड स्थित पेचैली गांव के वार्ड नंबर 6 के रहने वाले शिक्षक मु सलाह उद्दीन के पुत्र मु कासिफ अदील का चयन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में टेक्स असिस्टेंट के रूप में हुआ है। एस एस सी , सी जी एल द्वारा आयोजित परीक्षा में मु कासिफ ने ये सफलता प्राप्त की है। कासिफ ने बताया की दूसरे प्रयास में उन्हें ये सफलता मिली है।कासिफ की इस सफलता पर उनके गांव पेचैली में खुशी का माहौल है।कासिफ अदील ने बताया की इस परीक्षा में कुल बाइस लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।जिसमे 7035 परीक्षार्थी ने सफलता प्राप्त की है।कासिफ का रैंक ऑल इंडिया में 4574 है।जबकि ओ बी सी में इनका रैंक 1776 है।कासिफ की बुनियादी शिक्षा अररिया के मिडलैंड स्कूल में हुई।उसके बाद स्कॉटिश पब्लिक स्कूल से टेंथ की परीक्षा पास की।उसके बाद उन्होंने कोटा में रहकर विभिन्न परीक्षा की तैयारी की।कासिफ ने बताया की मेरी सफलता के पीछे हमारा कठिन परिश्रम और पिता का सही मार्गदर्शन का बहुत बड़ा योगदान है।कासिफ अदील की सफलता पर उनके शिक्षकों ,अभिभावकों और मित्रों रिश्तेदारों में खुशी व्याप्त है।सफलता पर बधाई देते हुए उनके पिता जो शिक्षक भी हैं मु सलाह उद्दीन ने बताया कि कासिफ बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था और मेहनत भी करता था।जिसको लेकर मुझे उम्मीद था की एक दिन जरूर सफलता का परचम लहराएगा।कासिफ का परिवार एक राजनीतिक घराना है।उनके बड़े पापा लगातार इस पंचायत के मुखिया रहे है।अभी उनके बड़े भाई डंपी तीसरी बार मुखिया हैं।उनकी सफलता पर नौशाद आलम ,डा खतीब आलम,मु तैयब,अशफाक अंजुम,नगमा शिरीन,अनूप कुमार और अली हैदर आदि ने बधाई दी है।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जदयू का सदस्यता अभियान

Thu Nov 3 , 2022
ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जदयू का सदस्यता अभियान जदयू नेता सादिक आलम गांवों में घूम घूम कर चला रहे हैं सदस्यता अभियान ।सिमराहा (अररिया)फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जोर शोर से जनता दल यूनाइटेड पार्टी की सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । एक […]

You May Like

advertisement