बिहार: पूर्णियाँ, किशनगंज, अररिया, कटिहार अंतर जिला चोर संगठित गिरोह का जो कि मुख्य रूप से सरकारी स्कूल एवं भवन में ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम देने वाले अपराधकर्मी चोरी की सामान के साथ गिरफ्तार

पूर्णियाँ, किशनगंज, अररिया, कटिहार अंतर जिला चोर संगठित गिरोह का जो कि मुख्य रूप से सरकारी स्कूल एवं भवन में ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम देने वाले अपराधकर्मी चोरी की सामान के साथ गिरफ्तार।
घटना की संक्षिप्त विवरणी
पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ चोर संगठित गिरोह बनाकर मुख्य रूप से सरकारी स्कूल एवं भवन में ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
उक्त के आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य

  1. परि0पु0उपा0-सह-थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कसबा थाना, पूर्णियाँ।2. पु0अ0नि0 अमित कुमार कसबा थाना, पूर्णियाँ।3.परि0पु0अ0नि0 आयुष राज कसबा थाना, पूर्णियाँ।4. परि0पु0अ0नि0 शैलेश कुमार सिंह कसबा थाना, पूर्णियाँ।5. परि0पु0अ0नि0 सुमन कमारी कसबा थाना, पूर्णियाँ।6. परि0पु0अ0नि0 शबाना आजमी कसबा थाना, पूर्णियाँ। 7. स0अ0नि0 देव कुमार यादव कसबा थाना, पूर्णियाँ एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 04/07/23 को तकनीकी अनुसंधान एवं आस पास के थाना अंतर्गत घटित घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पूर्णियॉ जिला के कसबा थाना अमौर थाना, जलालगंढ़ एवं किशनगंल जिला के कोचाधामन थाना में विधालय एवं सरकारी भवन में चोरी की घटना का सफल उदभेदन किया गया।
     गिरफ्तारी:-
  2. मो0 मनोवर पे0-मो0 हसन सा0-कौशकीपुर चरघरिया वार्ड न0-07 थाना-बैरगाछी ओ0पी0 जिला-अररिया।
  3. मो0 फिरदौस आलम पे0-मो0 दाउद सा0-गैयारी वार्ड न0-05 थाना-सदर जिला-अररिया।
  4. गुड्डू उर्फ तनवीर आलम पे0-मो0 कमरूद्दीन सा0-गैयारी वार्ड न0-04 थाना-सदर जिला-पूर्णियाँ।
  5. मो0 आसिफ आलम पे0-स्व समसुल सा0-भगत टोला बेलवा वार्ड न0-01 थाना-सदर जिला-पूर्णियाँ ।
  6. मो0 मैराज पे0मो0 इसराईल सा0 मणिकपुर थारा बैरगाछी जिला अररिया ।
     बरामदगी:-
    01-LED TV-03
    02-MONITOR-02
    03-CPU-02,
    04- PRINTER-02,
    05- BATTERY- 01,
    06- INVERTER- 01,
    07-HOME THEATRE-01,
    08-SOUND BOX-01,
    09-SOLAR PLATE- 01,
    10-SOLAR LIGHT- 01,
    11-SOLAR BATTERY-01,
    12- STREET LIGHT-03
    13-UPS-01
    14- MOUSE-02,
    15-CABLE DATA -06 PIC
  7. प्लास्टिक कुर्सी-04 पीस
    17.रोलिंग कुर्सी-02 पीस
    8.स्टील का गदा लगा हुआ कुर्सी-04 पीस
  8. गैस स्लेण्डर-02 पीस,
  9. स्टीेल का बर्त्तन-1.जग-01 पीस कलछुल-01 पीस, हाथ जैसा छोलनी-01 पीस, डब्बु-01 पीस,
    21.मोबाईल-04 पीस
     कांडो का उद्भेदन:-
    1.कसबा थाना कांण्ड सं0-212/23 दिनांक-14/06/23 धारा-461/379 भा0द0वि0
  10. कसबा थाना कांण्ड सं0-187/23 दिनांक-14/06/23 धारा-461/379 भा0द0वि0
  11. जलालगढ़ थाना कांण्ड सं0-121/23 दिनांक-30/06/23 धारा-461/379 भा0द0वि0
    4.. अमौर थाना कांण्ड सं0-204/23 दिनांक-20/06/23 धारा-379 भा0द0वि0
    5.. कोचाधामन थाना कांण्ड सं0-161/23 दिनांक-30/06/23 धारा-461/379 भा0द0वि0
  12. कोचाधामन थाना कांण्ड सं0-136/23 दिनांक-05/06/23 धारा-461/379 भा0द0वि0
  13. कोचाधामन थाना कांण्ड सं0-124/23 दिनांक-15/05/23 धारा-461/379 भा0द0वि0
  14. कोचाधामन थाना कांण्ड सं0-99/23 दिनांक-11/04/23 धारा-379 भा0द0वि0
  15. कोचाधामन थाना कांण्ड सं0-159/23 दिनांक-27/06/23 धारा-461/379 भा0द0वि0

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: समायोजन/विनियमितिकरण की मांग को लेकर 10 को वन एवम् पर्यावरण मंत्री से करेंगे मुलाकात

Wed Jul 5 , 2023
समायोजन/विनियमितिकरण की मांग को लेकर 10 को वन एवम् पर्यावरण मंत्री से करेंगे मुलाकात दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली का एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश शासन में वन एवम् पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार से मुलाकात करेगा, अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा […]

You May Like

advertisement