बिहार पूर्णिया: कुमार घाट सहरसा ने सेंट मोसेस स्कूल को हराकर ओपन टू ऑल के क्वाटर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6

फुटबॉल महाकुंभ:-

कुमार घाट सहरसा ने सेंट मोसेस स्कूल को हराकर ओपन टू ऑल के क्वाटर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।

सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल बनाम यू टी हाई स्कूल काझा का मैच बराबरी पर। दोनों ही टीमों को एक -एक दिया गया।

    पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप द्वारा द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 प्रतियोगिता जिला स्कूल स्टेडियम एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में फुटबॉल के अंडर 16 बालक वर्ग एवं ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जा रही है।
   ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण का खेल चल रही है  और अभी चौथे, पांचवें, छठे चरण का मैच शेष है।
    मैच प्रारंभ होने से पूर्व श्री स्वाति वैश्यंत्री, श्री प्रमोद पंसारी,  श्री मिथिलेश राय ने खिलाड़ियों एवं मैच रेफरी से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गण गाकर विधिवत खेल का उद्घाटन किया।
    मैच परिणाम:-

फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग प्रतियोगिता:-

  1. यू टी हाई स्कूल काझा बनाम सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। दोनों को एक – एक अंक दिया गया।
  2. जिला स्कूल एकलव्य सेंटर बनाम सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी के बीच मुकाबला खेला गया। जिला स्कूल एकलव्य सेंटर ने 1-0 से मुकाबला जीत ली।

3. यू टी हाई स्कूल काझा ने विद्या बिहार आवासीय विद्यालय परोड़ा को 1-0 से हरा दिया।

फुटबॉल प्रतियोगिता ओपन टू ऑल:-

         ग्रुप "ए"
  1. सेंट मोसेस इंग्लिश स्कूल को कुमार घाट सहरसा ने 1-0 से हराया।
  2. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा को आदिवासी यूनाइटेड ने ट्राई ब्रेकर के माध्यम से 4-2 हराया।
    ग्रुप “बी”
  3. इलेवन स्टार दिविरा बाजार ने बालक इलेवन को वाक ओवर दिया।
  4. बी. एस. टी.सी. सी कसबा बनाम बी. बी. टी हरदा के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

दिनांक 17/10/2023 को खेलें जाने वाले मुकाबला:-

फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग प्रतियोगिता:-

  1. यू टी हाई स्कूल काझा बनाम सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी।
  2. जिला स्कूल एकलव्य सेंटर बनाम सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल

3. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

फुटबॉल ओपन टू ऑल प्रतियोगिता:-

  1. कुमार घाट सहरसा ने सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी को 1-0 से हराया।
  2. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम आदिवासी यूनाइटेड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के विजेता
  3. इलेवन स्टार डिवरा बाजार बनाम बालक इलेवन के बीच मुकाबला होना है।
  4. बी एस टी एफ सी कसबा बनाम बी बी टी हरदा के बीच मुकाबला खेला जाना।
    मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं:- अजीत सिंह, रजनीश पाण्डेय, रामसेवक रमण, अभिषेक मिश्रा, राजेश मूर्म, हषित आनंद एवं रजनीश कुमार।
    इस अवसर पर उपस्थित थे श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री , पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, बिमल मुकेश, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, मनीष कुमार झा, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, दीपक दिलाबर, अनिल कुमार आदि उपस्थित l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई

Mon Oct 16 , 2023
अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन तथा कार्य प्रगति को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को […]

You May Like

Breaking News

advertisement