बिहार: राजद के पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा को लेकर हुई बैठ

राजद के पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा को लेकर हुई बैठक

अररिया
फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पंचायत स्तर पर होने वाले अंबेडकर परिचर्चा को लेकर सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल की अध्यक्षता में सभी पंचायत अध्यक्ष की बैठक हुई।
बैठक में जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे, जिला संगठन कार्यक्रम प्रभारी अविनाश आनंद, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव आयुष अग्रवाल, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वाहिद अंसारी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविंद विश्वास मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रदीप मंडल ने बताया कि राजद द्वारा पूर्व में अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कनायोजन किया था,जो काफी सफल रहा है। इसके बाद पार्टी का निर्देश पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कराने की हुई है।जहां दलित एवं महादलित टोले में राजद के प्रतिनिधियों की उपस्थिति 10 जुलाई से 20 जुलाई के बीच कार्यक्रम होगी।फारबिसगंज प्रखंड में कार्यक्रम का शुभारंभ 12 जुलाई को खैरखा पंचायत से होगी।इस कार्यक्रम में बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की व्यक्तित्व और कृतित्व से आमजनों को वाकिफ कराया जायेगा। राजद के प्रतिनिधि पंचायत में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे तथा चार पंचायत पर पंचायत प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रधान महासचिव राजा अली, प्रखंड उपाध्यक्ष नौशाद अहमद , जनार्दन यादव, परमेश यादव , प्रखंड महासचिव अशोक झा, मोहम्मद इकबाल, सुभाष मिश्र, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, अखिलेश मंडल, पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण राम,अरुण यादव, मोहम्मद इबरार, विनोद यादव, अरुण यादव, मोहम्मद इरशाद आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: गड्ढे में तब्दील हुआ कोर्ट स्टेशन सड़क आवागमन में परेशानी

Tue Jul 11 , 2023
गड्ढे में तब्दील हुआ कोर्ट स्टेशन सड़क आवागमन में परेशानी । अररिया । जहां केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से पक्की सड़कों का जाल बिछाकर एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने को लेकर सार्थक कदम उठाया गया है। वहीं जिला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक से कोर्ट स्टेशन जाने […]

You May Like

Breaking News

advertisement