बिहार: 05 जुलाई को “स्कूल चले हम”के अंतर्गत सभी विद्यालयों में विशेष अभियान -जिलाधिकारी

05 जुलाई को “स्कूल चले हम”के अंतर्गत सभी विद्यालयों में विशेष अभियान :——-जिलाधिकारी।

कुल 3433 आंगनबाड़ी केंद्रों से 13422 बच्चों को नामांकन हेतु किया गया है चिन्हित:–

जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा0प्रा0से0) की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ “स्कूल चलें हम” अभियान एवं आईसीडीएस से संबंधित योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई।

पूर्व बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभाग वार गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि स्कूलों में नामांकन के लिए प्रखंड वार आंगनबाड़ी केंद्र के 06 वर्ष एवं 06 वर्ष से उपर उम्र के 13422 बच्चों का सर्वेक्षण कर सूची तैयार कर ली गई है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूल चले हम अभियान के तहत विशेष अभियान चलाकर दिनांक 5 जुलाई 2023 को बच्चों का नामांकन वैलकमिंग माहौल में आंगनबाड़ी के चिन्हित बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराना सुनिश्चित करें । कोई भी बच्चा छूटे नहीं एक-एक बच्चें काफी कीमती हैं। इनके भविष्य को सवारना हम सभी का दायित्व है।

नामांकन के पश्चात बच्चों को पुस्तक भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निर्देशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: फास्ट स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल

Tue Jul 4 , 2023
अयोध्या:—-फास्ट स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायलमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्यागोरखपुर से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल आज हुआ।इस फास्ट स्पीड ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी गोरखपुर में हरी झंडी दिखाकर 7 जुलाई को करेंगे।रेल विभाग इसकी तैयारी में जुटा है। पिछले सप्ताह […]

You May Like

advertisement