बिहार:फॉकानिया की परीक्षा मदरसा यतीम खाना में शांतिपूर्वक माहौल में हुआ शुरू

फॉकानिया की परीक्षा मदरसा यतीम खाना में शांतिपूर्वक माहौल में हुआ शुरू

अररिया

मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना के द्वारा संचालित मौलवी व फोकानिया की परीक्षा जिले भर के सभी परीक्षा केंद्रों में सोमवार को शांतिपूर्वक माहौल में शुरू हुआ। मदरसा यतीम खाना के केंद्राधीक्षक सह हेड मौलवी शाहिद हुसैन साहब ने बताया कि हमारे यहां कुल 317 परीक्षार्थी हैं,जिसमें 314 परीक्षार्थी पहले दिन सोमवार को शामिल हुए। मदरसा यतीम खाना अररिया परीक्षा केंद्र से तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नज़र में कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है। हमारे विक्षक भी कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा लेने को लेकर सजग हैं। परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट से हर परीक्षार्थी का आंतरिक जांच हो कर ही परीक्षा परिसर में जाने की इजाजत दी जाती है । प्रथम पाली में दीनियात अव्वल विषय की व दूसरी पाली में दिन्यात द्वितीय विषय की परीक्षा ली गई। पुलिस प्रशासन भी परीक्षा केंद्र में सघन जांच कर परीक्षा को सफल संचालन के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। परीक्षा केंद्रों में जिला प्रशासन द्वारा भी समय दर समय सघन जांच करते हुए नजर आए। कुल मिलाकर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक माहौल में शुरू हुई। समाचार प्रेषण तक कहीं से किसी भी परीक्षा केंद्रों से निष्कासन की सूचना नहीं है।
विक्षण कार्य में साजिद आलम,,असद आलम आदि भी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Thu Jan 6 , 2022
सम्मान समारोह का हुआ आयोजन फारबिसगंज (अररिया) राष्ट्रीय जनता दल फारबिसगंज के द्वारा राजद कार्यालय फारबिसगंज में नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख श्री सुरेश पासवान वर्तमान जिला अध्यक्ष राजद एवं प्रखंड उप प्रमुख हसीब खान का राजद के तमाम साथियों के द्वारा गर्मजोशी के साथ अंग वस्त्र, सोल, माला एवं गुलदस्ता भेंट […]

You May Like

advertisement