कांग्रेस का बैंक खाता फ्रीज कर भाजपा सरकार ने किया लोकतंत्र को फ्रीज

जिला कांग्रेस ने निकाला मशाल रैली

जांजगीर.चाम्पा/ आयकर विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के बैंक खातों को सील किये जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा नियुक्त प्रभारी विवेक सिसोदिया के संयोजकत्व में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुये नगर के नेताजी चौक से संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल तक मशाल रैली निकाली गई। सैकड़ों की तादाद में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली सरकार के तानाशाहपूर्ण रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये बैंक खातों को सील किये जाने को लोकतंत्र की हत्या बताया। कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार की निंदा करते हुये कहा कि जब से माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा गुप्त चुनावी चंदा को असंवैधानिक घोषित किये जाने से तिलमिलाई केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा देश की सबसे प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर लोकसभा चुनाव में भाग लेने से रोकने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेसजनों ने चुनाव आयोग और सुप्रिम कोर्ट जैसे चुनाव को देखते हुये पार्टी के बैंक खातों के संचालन में लगे पाबंद हटाने के लिये दखल देने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम के प्रभारी व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस को वित्तीय रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास करने का आरोप लगाते हुये कहा कि चुनाव में समान अवसर ;लेबल प्लेईंग फील्डद्ध नहीं रह गया है। कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर देश के लोकतंत्र को फ्रीज कर दिया गया है और मुख्य विपक्षी दल के चुनाव लड़ने के रास्ते में डाली जा रही बाधाओं से साफ है कि भारत के दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने का दावा झूठ है। इंका नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत के 20 प्रतिशत लोग कांग्रेस को वोट देते हैं पर किसी भी चीज के लिये रूपये खर्च करने में सक्षम नहीं है चुनाव में हमें कमजोर करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर यह साजिश रची गई है और कांग्रेस के बैंक खातें फ्रीज करने का मतलब लोकतंत्र को फ्रीज करना है। इंका नेता गुलजार सिंह, देवेश सिंह, रमेश पैगवार, उपाध्यक्ष रफीक सिद्धिकी ने कहा कि चुनावी बांड ने एक तरफ भाजपा को भारी फायदा पहुंचाया है और दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल की वित्तीय क्षमता पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सुनियोजित हमला किया जा रहा है जो अभूतपूर्व है। इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी कांग्रेस अपने चुनाव अभियान को प्रभावी रखने का अपना भरपूर प्रयास कर रही है। इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, इंका नेता कमलेष सिंह बाबा, सभापति रामविलास राठौर, महामंत्री शिशिर द्विवेदी, अजा विभाग जिलाध्यक्ष हरदेव टण्डन, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष लोकेश राठौर, जिला संगठक सेवादल देवकुमार पाण्डेय, विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश तिवारी, हीरा उपाध्याय, राघवेन्द्र ब्यास, दिनेश महंत, कमल किशोर साव, भोलू यादव, अधिवक्ता महारथी बघेल, राजा सिद्धिकी, दुश्यंत यादव, चुन्नु थवाईत, अनिल राठौर, परमेश्वर निर्मले, महेश्वर लदेर, इंका नेत्रीगण श्रीमती हेमलता राठौर, मुस्कान परवीन, मनोरम, निषा राठौर, पार्षदगण संतोश गढ़ेवाल बोबाई, विष्णु यादव, प्रीतम कश्यप, रामकुमार यादव, अनिल चौरसिया, महेन्द्र कश्यप, रामखिलावन राठौर, राजा बाबू, संस्कार राठौर, नरसिम्हा यादव, जितेन्द्र दिनकर, शक्ति गढ़ेवाल, विक्रम कारके हर्ष शुक्ला, अमन तिवारी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज एवं महंत बंशी पुरी ने विश्व विख्यात विज्ञानिक प्रो. डा. के. आर अनेजा द्वारा लिखित पुस्तक का किया विमोचन

Sun Mar 31 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। संत समाज के साथ एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने किया प्रो. अनेजा को सम्मानित। कुरुक्षेत्र : प्रोफेसर के.आर. अनेजा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन, पूर्व प्रोफेसर और अध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र, महंत परभतपुरी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह के अवसर पर न्यू […]

You May Like

Breaking News

advertisement