भाजपा नेता आशीष अग्रवाल की पैरवी लाई रंग ,रोडवेज बस स्टैंड के पास बनेगा थाना परिसर भवन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में बरेली जिलाधिकारी एवं एसएसपी की संस्तुति पर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी थाना परिसर को रेलवे स्टेशन के पास सिंचाई विभाग की जमीन पर शिफ्ट किया जायेगा, भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के प्रस्ताव पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है।
एवं जिलाधिकारी बरेली ने प्रमुख सचिव सिंचाई को जमीन हस्तांतरण के लिए पत्र लिखा है।
जानकारी के अनुसार युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता आशीष अग्रवाल पिछले दो वर्षों से मुख्यमंत्री कार्यालय में थाना फतेहगंज पश्चिमी परिसर को नगर में स्थानांतरण करने संबंधी प्रकिया की मांग कर रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय लखनऊ ने बरेली के एसएसपी और जिलाधिकारी से थाना परिसर को स्थानांतरण करने के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए थे जिस क्रम में एसएसपी एवं जिलाधिकारी बरेली ने प्रमुख सचिव सिंचाई को फतेहगंज पश्चिमी में स्थित सिंचाई विभाग की जमीन को पुलिस विभाग को हस्तांतरण करने संबंधी पत्रावली शासन को भेजी है भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को दिए पत्रों के माध्यम अवगत कराया था कि बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी परिसर नगर से एक किमी दूर होने के साथ 25 वर्ष से बंद रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर बना है फैक्ट्री बंद होने के उपरांत थाना परिसर एक जंगल नुमा स्थान पर दिखाई देता है जहां पुलिस कर्मियों के रहने के लिए रबड़ फैक्ट्री के टूटे आवास जर्जर हो चुके हैं थाना बिल्डिंग भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है कस्बे से दूर होने के कारण थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के खान पान की भी कोई व्यवस्था नहीं हो पाती है थाना क्षेत्र के आसपास के फरियादियों को भी अपनी शिकायत दर्ज करवाने में काफी दूर पैदल चलकर जाने में दिक्कत होती है थाना बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस कर्मी भी नगर में किराए के मकानों में रहकर अपनी ड्यूटी करने को मजबूर हैं संबंधित थाना ड्रग तस्करी में प्रदेश के मुख्य थानों में चर्चित है ड्रग तस्करों को पकड़ने या सूचना मिलने पर थाना दूर होने के कारण व नगर में आमजन एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हेतु थाने को नगर के लोधी नगर स्टेशन रोड पर सिंचाई विभाग की जमीन पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था जिसमें बताया था कि सिंचाई विभाग के आधी जमीन पर परिवहन निगम ने रोडवेज बस अड्डे का नव निर्माण कराया है शेष बची जमीन को परिवहन निगम की तरह पुलिस विभाग को हस्तांतरण कर थाने का नव निर्माण कराने से स्थानीय जनता एवम पुलिस कर्मियों दोनो को लाभ मिलेगा। इसके संबंध में 2 जनवरी 2025 को भी एक प्रार्थना पत्र मा.मुख्यमंत्री जी के लखनऊ सरकारी आवास पर दिया गया था जिस पर माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद बरेली की निरीक्षण आख्या 5 अप्रैल 2025 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के पत्र दिनांक 16 जून 2025 के आधार पर कुल 5489.45 वर्ग मीटर प्रस्तावित भूमि को थाना फतेहगंज पश्चिमी के आवासीय एवं कार्यालय भवनों के निर्माण हेतु पुलिस विभाग के नाम नियमानुसार आवंटित करने की संस्तुति जिलाधिकारी बरेली एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के माध्यम प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है इस प्रक्रिया के जल्द पूर्ण होने से क्राइम कंट्रोल आदि अपराधिक गतिविधियों पर और कड़ी लगाम लगाई जा सकती है जनता की सेवा में 24 घंटे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और उनके आवासीय परिसर की उचित व्यवस्था करने से वहां तैनात पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन होगा। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने बताया कि जमीन हस्तांतरण की प्रकिया को जल्द पूर्ण करवाने के लिए 13 अक्टूबर को पुनः मुख्यमंत्री कार्यालय एवं प्रमुख सचिव सिंचाई से मिलेंगे।