Uncategorized

रक्तदान महा कल्याण, रक्तदान करने से किसी इंसानी जिंदगी को बचाया जा सकता है। ब्रह्माकुमारी आश्रम में रक्तदान कैंप का किया गया आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 24 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

रक्तदान महा कल्याण, रक्तदान करने से इंसानी जिंदगी को बचाया जा सकता है। इसीलिए आज ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय धवन कॉलोनी आश्रम फिरोजपुर शहर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। आज विश्व भाईचारा दिवस के मौके पर राज योगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं बरसी के मौके पर विशाल रक्तदान कैंप लगाया गया। ब्रह्माकुमारी सेंटर फिरोजपुर के इंचार्ज बीके सर्मिष्ठा दीदी और डिंपल दीदी ने बताया कि इस कैंप में 38 लोगों ने रक्तदान किया है। रक्तदान करने वाले सभी को प्रमाण पत्र दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वा विद्यालय माउंट आबू हेड क्वार्टर की ओर से पूरे भारतवर्ष में यह रक्तदान कैंप लगाए जा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक 1 लाख से भी ऊपर दानी सज्जनों ने रक्तदान किया है।

       डॉक्टर कमल बागी एवं बागी सुपर स्पेशलिस्ट्स हॉस्पिटल की ओर से एक स्पेशल टीम सुशील अरोड़ा के नृत्यव में विपिन राणा, प्रकाश कौर, जसप्रीत सिंह, मनदीप सिंह,  की ओर से रक्तदान लेने की प्रक्रिया बखूबी निभाई गई।

   सर्मिष्ठा दीदी और डिंपल दीदी ने डॉ: कमल बागी एवं उनकी ओर से भेजी गई टीम और संजीव मेहता कबीर फाउंडेशन, विपुल नारंग, अशोक बहल, दविंदर बजाज, कैलाश शर्मा, अजय कुमार इत्यादि विशेष अतिथियों और सहयोगियों का तह दिल से धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel