आज़मगढ़:सुरहन में लड़की की हत्या करने वाले दोनों अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, दोनों अभियुक्तों के पास से 02 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, 700/-रुपये, 02 मोबाइल फोन व 01 मोटर साइकिल बरामद


थाना दीदारगंज
ग्राम सुरहन में लड़की की हत्या करने वाले दोनों अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, दोनों अभियुक्तों के पास से 02 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, 700/-रुपये, 02 मोबाइल फोन व 01 मोटर साइकिल बरामद

पूर्व की घटना- दिनांक 23.12.2023 को वादिनी मुकदमा आशा देवी पत्नी जैतून राजभर ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी की पुत्री शबनम को 1. नवनीत उर्फ गागुंली पुत्र पुरन सिंह 2. शुभम पुत्र जितू राम समस्त निवासी ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज आजमगढ़ ने चाकू से मार कर हत्या कर दिया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 338/23 धारा 302,506 भादवि0 1. नवनीत उर्फ गागुंली पुत्र पुरन सिंह 2. शुभम पुत्र जितू राम समस्त निवासी ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 05 टीमों का गठन किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण अभियुक्त शुभम गौतम- दिनांक 24.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज अखिलेश कुमार मय हमराह को अमृतगंज बाजार में मौजूदगी के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्राम सुरहन में लड़की की हत्या करने वाले दोनों अभियुक्त मोटर साइकिल द्वारा शाहगंज से बैरकडीह होते हुए कहीं भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज मय हमराह पाइन्दापुर पुलिया पर घेराबन्दी करके अभियुक्तों का इन्तजार करने लगे कुछ देर में बैरकडीह की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी। जिन्हें पुलिस बल द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार भागने के असफल प्रयास में फिसल कर गिर गए। एक अभियुक्त पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी के बाद भी दूसरे अभियुक्त ने पुलिस को जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज ने आत्मरक्षार्थ नियंन्त्रित फायरिंग की जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। अभियुक्त की तलाशी के दौरान 01 तमन्चा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 एंड्रायड मोबाईल फोन, 340 रु0 नगद व मोटर साइकिल बरामद हुआ, जिसे समय करीब 11:30 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतु पीएचसी मार्टिनगंज ले जाया गया।
➡घायल अभियुक्त की पहचान शुभम गौतम पुत्र जित्तू राम उर्फ चन्द्रजीत निवासी ग्राम सुरहन हरिजन बस्ती वार्ड न0-3 अटल नगर मार्टिनगंज थाना दीदारगंज आजमगढ उम्र 21 वर्ष के रुप में हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 341/23 धारा 307 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. शुभम, 2. नवनीत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
उपरोक्त के क्रम में- दिनांक 24.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मय हमराह द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान पाइन्दापुर पुलिया से फरार अभियुक्त की तलाश में पल्थी बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम सुरहन में हत्य़ा की घटना कारित करने वाला अभियुक्त नवनीत सिंह बिहटा मोड़ से कहीं भागने की फिराक में किसी का इन्तजार कर रहा है, जिसके पास अवैध असलहा- कारतूस है। इस सूचना पर थाना प्रभारी दीदारगंज मय हमराह बिहटा मोड़ पहुंचे जहां मुखबीर ने नवनीत सिंह उर्फ गांगुली की पहचान कराई। पुलिस बल जैसे ही अभियुक्त के करीब पहुची तो बिहटा मोड़ पर खड़ा व्यक्ति पुलिस बल को देखकर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए सड़क के किनारे पेंड़ व झाड़ियों की आड़ लेकर भागने लगा। पुलिस ने अभियुक्त का पीछा करते हुए आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी परन्तु अभियुक्त ने पुलिस बल को जान से मारने की नियत से पुनः फायर कर दिया और जवाबी कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिगं की गयी जिसमें अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगी है। जिसे समय करीब 23:40 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतु सीएचसी फूलपुर ले जाया गया। अभियुक्त नवनीत सिंह के पास से 01 तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 एंड्रायड़ मोबाईल फोन, 360 रु0 नगद बरामद हुआ। घायल अभियुक्त की पहचान नवनीत सिंह उर्फ गागुंली पुत्र पूरन सिंह उर्फ सूर्य प्रताप सिंह निवासी ग्राम सुरहन थाना दीदारगदंज आजमगढ उम्र 24 वर्ष के रुप में हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0 342/23 धारा 307 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 341/23 धारा 307 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बनाम 1. शुभम, 2. नवनीत। (पाइन्दापुर मुठभेड़ में)
  2. मु0अ0सं0 342/23 धारा 307 भादवि0 थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बनाम नवनीत सिंह। (बिहटा मोड मुठभेड़ में)
    पूछताछ का विवरण-
  3. अभियुक्त शुभम ने बताया कि नवनीत सिंह उर्फ गांगुली पुत्र पूरन सिंह ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज आजमगढ़ मेरा दोस्त है तथा मैं उसका ट्रैक्टर चलाता हूँ। दिनांक 23.12.2023 को नवनीत सिंह ने मुझे फोन कर सिवान नहर पर मिलने को कहा। मैं मोटर साइकिल से जाकर नवनीत से मिला। नवनीत ने कहा कि शबनम राजभर अपने मां के साथ खेत मे सिंचाई कर रही है और खाना लेने अपने घर जा रही है मुझे उससे मिलना है। हम लोग शबनम राजभर के पास पहुचें और नवनीत ने करीब 3 से 4 मिनट तक बात किया। नवनीत सिंह ने शबनम से कहा कि चलो हम लोग शादी कर लें, शबनम ने कहा कि तुम मेरे मम्मी पापा से बात कर लो तभी मैं तुमसे शादी करुंगी। इससे नवनीत सिंह उर्फ गांगुली नाराज हो गया और हम लोगों ने चाकू से शबनम की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दिये तथा अपनी मोटर साइकिल से सुरहन के रास्ते भाग गये।
    ➡ नवनीत सिंह ने मुझसे कहा मुझे कहीं एकांत में छोड़ दो और तुम भी कहीं भाग जाओ। मैं नवनीत सिंह उर्फ गागुंली को पल्थी बाजार में छोड़ दिया और नवनीत सिंह उर्फ गांगुली टेम्पो पकड़कर अम्बारी की तरफ चला गया। मैं मोटर साइकिल से शाहगंज चला गया।
    ➡ दिनांक 24.12.2023 को नवनीत सिंह उर्फ गांगुली मुझसे शाहगंज तिराहे पर मिला और वहां से हम लोग अपनी मोटर साइकिल से बैरकडीह होते हुये पल्थी की तरफ आ रहे थे कि पाइन्दापुर पुलिया के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी तो हम लोगों ने पकड़े जाने के भय से अपनी मोटर साइकिल मुड़ाकर भागना चाहे कि मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी। नवनीत सिंह पकड़े जाने के भय से फायर करते हुये मौके से भाग गया। मैं भी पकड़े जाने के भय से फायरिंग कर रहा था और पुलिस की जवाबी कार्यवाही में मेरे पैर में गोली लगी और मैं पकड़ा गया।
  4. अभियुक्त नवनीत ने बताया कि पाइन्दापुर पुलिस मुठभेड़ से मैं फारार हो गया था और यहां से भागने की फिराक में बिहटा मोड़ पर 01 व्यक्ति का इंतजार कर रहा था कि पुलिस के साथ मुठभेंड में पकड़ा गया।
    आपराधिक इतिहास-
  5. शुभम गौतम
    1.मु0अ0सं0 338/23 धारा 302,506 भादवि थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
    2.मु0अ0सं0 341/23 धारा 307 भादवि थाना दीदारगंज आजमगढ।
  6. नवनीत सिंह
    1.मु0अ0सं0 338/23 धारा 302,506 भादवि थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
    2.मु0अ0सं0 341/23 धारा 307 भादवि थाना दीदारगंज आजमगढ।
    3.मु0अ0सं0 342/23 धारा 307 भादवि0 थाना दीदारगंज आजमगढ।
    घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
  7. शुभम गौतम पुत्र जित्तू राम उर्फ चन्द्रजीत निवासी ग्राम सुरहन हरिजन बस्ती वार्ड न0-3 अटल नगर मार्टिनगंज थाना दीदारगंज आजमगढ उम्र 21 वर्ष। (पाइन्दापुर मुठभेड़ में घायल)
  8. नवनीत सिंह उर्फ गागुंली पुत्र पूरन सिंह उर्फ सूर्य प्रताप सिंह निवासी ग्राम सुरहन थाना दीदारगदंज आजमगढ उम्र 24। (बिहटा मुठभेड़ मे घायल)
    बरामदगी –
  9. अभियुक्त शुभम से बरामदगी- 01 तमंचा .315 बोर ,01 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 मोबाइल फोन, 360 रुपये नगद।
  10. अभियुक्त नवनीत से बरामदगी- 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस .315 बोर ,01 मोबाइल फोन, व 360 रुपये नगद।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
    1.प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार थाना दीदारगंज आजमगढ़।
    2.कां0 राजकुमार थाना दीदारगंज आजमगढ़।
    3.कां0 दिग्विजय पाल थाना दीदारगंज आजमगढ़।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: शहीद गौतम और विरेन्द के पार्थिव शरीर पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि,

Mon Dec 25 , 2023
वी वी न्यूज देहरादून : जम्मू के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में आतंकी हमले में बलिदान हुए गौतम कुमार और नायक वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर आज सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे। पार्थिव शरीर को सेना के विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। यहां सेना ने दोनों बलिदानी को गार्ड ऑफ […]

You May Like

advertisement