Uncategorized

उत्तराखंडहिमाचल और उत्तराखंड के बीच झूल रहा करोड़ो का पुल

सागर मलिक

*एप्रोच रोड नहीं बनाई. शोपीस बना 50 करोड़ का पुल

सिंहपुरा-नावघाट पुल पर खुला ‘मोर्चा’*

देहरादून। पचास करोड़ फूंक कर पुल तैयार तो गया लेकिन पुल की एप्रोच रोड के लिए आवश्यक इंतजाम किए ही नहीं। लिहाजा हिमाचल को जोड़ने वाला पुल शोपीस बनकर रह गया।

इधऱ,
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सिंहपुरा (हिमाचल)- नावघाट (उत्तराखंड) पुल की लंबित कनेक्टिविटी को लेकर एक बार फिर मुख्य सचिव से कार्यवाही की मांग की। मुख्य सचिव ने सचिव, लोक निर्माण विभाग को हिमाचल सरकार को पत्र प्रेषित करने एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पूर्व में 28 अक्टूबर 2024 को भी यह मामला उठाया गया था, जिस पर सचिव, लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 दिसंबर 2024 को हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला।

उन्होंने कहा कि करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल विभागीय लापरवाही, जनप्रतिनिधियों की नासमझी और कमीशनखोरी के कारण आज तक जनता को लाभ नहीं दे पाया है।
बिना हिमाचल सरकार से MOU साइन किए निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया, लेकिन सिंहपुरा तक की कनेक्टिविटी के लिए भूमि अधिग्रहण ही नहीं किया गया।

नेगी ने आरोप लगाया कि दलाली के चक्कर में एप्रोच रोड तक की योजना को नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे यह पुल आज केवल एक शोपीस बनकर रह गया है। सूत्रों के अनुसार, कनेक्टिविटी को लेकर कानूनी अड़चनें हिमाचल प्रदेश स्तर पर लंबित हैं, जिनके समाधान की प्रक्रिया जारी है।

नेगी ने कहा कि मोर्चा जनता को पुल का लाभ दिलाने के लिए संघर्ष करता रहेगा और कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराकर ही दम लेगा।

प्रेषक,

डा० पंकज कुमार पाण्डेय, सचिन,

उत्तराखण्ड शासन।

सेवा में,

प्रमुख सचिव,

लोक निर्माण विभाग, हिमाचल प्रदेश शासन ।

लोक निर्माण अनुभाग-3

देहरादून: दिनांक 04 दिसम्बर 2024

विषय: केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि द्वारा यमुना नदी पर नावघाट (भीमावाला) में निर्मित 540 मी० स्पान के आर०सी०सी० सेतु की एप्रोच रोड के शीघ्र निर्माण के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 1500/III(3)/2023-11(सी.आर.एफ.) 2019 दिनांक 06.11.2023 (प्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अन्तर्गत यमुना नदी पर नावघाट (भीमावाला) में निर्मित 540 मी० स्पान के आर०सी०सी० सेतु के पहुंच मार्ग एवं लिंक मार्ग के यथाशीघ्र निर्माण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किये जाने का अनुरोध किया गया है।

अवगत कराना है कि उक्त सेतु का निर्माण कार्य सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अन्तर्गत वर्ष 2019 में स्वीकृत किया गया था। कार्यदायी संस्था मैसर्स ब्रिज एण्ड रूफ कम्पनी लि० द्वारा सेतु कां निर्माण कार्य तथा उत्तराखण्ड राज्य की ओर से लगभग 320 मी० पहुँच मार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया गया।

परन्तु हिमाचल प्रदेश की सीमा के अन्तर्गत पहुँच मार्ग का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। पहुँच मार्ग निर्मित न होने से सेतु पर आवागमन प्रारम्भ नहीं हो पाया है. जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश की सीमा में पड़ने वाले पहुंच मार्ग (एप्रोच रोड) के निर्माण के बिना सेतु का उपयोग किया जाना संभव नहीं है। इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा भी लोक निर्माण विभाग, हिमाचल प्रदेश के विभाग, हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों/ अभियन्ताओं से आवश्यक समन्वय एवं पत्र सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड शासन।

विषयः – सिंहपुरा (हि०प्र०) नावघाट-भीमावाला (उत्तराखण्ड) पुल की कनेक्टिविटी अप्रोच रोड न होने से जनता को हो रही परेशानी के सम्बन्ध में उपर्युक्त विषय से सम्बन्धित श्री रघुनाथ सिंह नेगी, अध्यक्ष, जन संघर्ष मोर्चा का पत्र दिनाँक 28 अक्टूबर, 2024 मूलरूप में संलग्न कर प्रेषित करते हुए आपसे कहना है कि कृपया संलग्न पत्र में वर्णित प्रकरण के सम्बन्ध में हिमांचल प्रदेश शासन से पत्राचार करने का कष्ट करें।

संलग्नकः यथोपरि।

(राधा रतूड़ी) मुख्य सचिव

प्रतिलिपि – श्री रघुनाथ सिंह नेगी, अध्यक्ष, जन संघर्ष मोर्चा, अस्पताल रोड, विकास नगर, देहरादून।

(राधा रतूड़ी) मुख्य सचिव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel