ईमानदार तेजतर्रार निडर अधिकारियों से पूर्ण तरह सुरक्षित महसूस करता है व्यापारी :सुनील खत्री

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा श्री सुनील खत्री ने बताया ।कि ईमानदार सक्रिय निडर बरेली एस एस पी (SSP) अनुराग आर्य ऐसे अधिकारियों से व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित महसूस करता है खुरापातियों एवं क्रिमिनल के लिए खलनायक और आम जनता एवं बेगुनाहों के लिए नायक गरीब जनता एवं आम व्यक्तियों के लिए उतने ही नरम और सुलभ, श्री खत्री ने बताया व्यापार मंडल मांग करता है ऐसे अधिकारियों को प्रदेश सरकार को हर जिले में तैनात करना चाहिए भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी सबसे महत्वपूर्ण की निर्दोष लोग भी सजा नहीं काट रहे होंगे, श्री खत्री ने बताया जो लोग यह कह रहे हैं कि बरेली में जो घटना हुई में निर्दोषों को बंद किया जा रहा है मेरा यह मानना है कि उनके नेतृत्व में बेगुनाहो पर पुलिस कार्रवाई करने की सोच भी नहीं सकती है उन्हें मालूम है अगर किसी बेगुनाह पर कार्रवाई हुई तो उसका अंजाम क्या होगा, ऐसे अधिकारी को सैल्यूट करता हूं।बरेली में उनकी टीम भी लगभग उन्हीं की तरह काम कर रही है।