Breaking Newsछत्तीसगढ़जगदलपुर

बस्तर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के तहत अभियान प्रारम्भ

पखवाड़े भर चलेगी महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को सशक्त करने की पहल

जगदलपुर, 17 सितम्बर 2025/ भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश राज्य के धार जिला से किया। इस स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का संचालन 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ होकर गांधी जयंती के अवसर पर समाप्त होगा। बस्तर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस राष्ट्रव्यापी पहल को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए जिले की महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ कर उनको स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। शहर के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जोड़ा गया था ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री, देश और समाज के हित के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं, इसी उद्देश्य से आज नारी शक्ति के लिए भी अभियान चलाया गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पिछले ग्यारह सालों में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किए जिनमें स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आत्म निर्भर भारत, धारा 370 में संशोधन, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, साथ ही कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्य किए है।
      विधायक श्री किरण सिंह देव ने कार्यक्रम में 75 वर्ष की आयु पूरा करने वाले प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ और भगवान विश्वकर्मा जयंती की सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने 11 साल से अधिक अवधि में देश को वैश्विक पटल पर भारत देश को ऊँचाई दी। भारत अब जीडीपी में चैथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है जल्द ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। हमारी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। देश की आर्थिक विकास से लेकर मूलभूत संसाधनों का विकास लगातार कर रही है। प्रधानमंत्री की चिंता मातृशक्ति के प्रति भी है इसलिए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य जांच, उपचार, दवाइयों का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में महापौर श्री संजय पांडेय, सभापति श्री खेम सिंह देवांगन, एमआईसी के सदस्य, गणमान्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन, नगर निगम आयुक्त श्री प्रवीण वर्मा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ एसके पामभोई, सीएमएचओ डॉ संजय बसाक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, योजनाओं के हितग्राहियों की उपस्थिति में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार का शपथ लिया गया। कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, भागीदारी किफायती आवास निर्माण का प्रतीकात्मक आवास की चाबी वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को चश्मा वितरण, टीबी के मरीजों को फूड बास्केट, नवीन आयुष्मान कार्ड और कैंसर के मरीजों को मच्छरदानी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा स्टाल लगाकर कर नागरिकों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया ।
इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, क्षय रोग (टीबी) और सिकलसेल रोग की सघन स्क्रीनिंग और उपचार सुनिश्चित करना है। बस्तर में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में निःशुल्क चिकित्सा जांच, गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्ड वितरण और किशोर-किशोरियों के लिए स्वास्थ्य परामर्श सत्र आयोजित होंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बस्तर में विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में सिकलसेल रोग और एनीमिया की जांच पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए स्कूलों और आश्रम शालाओं में किशोर-किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर और माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रक्तदान शिविर, आयुष्मान वय वंदना कार्ड और आभा कार्ड का वितरण और टेलीमेडिसिन सुविधा भी उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स तैनात करने की योजना बनाई है, ताकि ग्रामीण और अंदरूनी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित बच्चों का उपचार और ऑपरेशन भी प्राथमिकता पर किया जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य और वेलनेस के क्षेत्र में महिला स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष सत्र आयोजित होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान की प्रगति प्रतिदिन राष्ट्रीय और राज्य पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel