Uncategorized

एम0बी0पी0जी0 कॉलेज से हुआ तीन छात्राओं का केंपस प्लेसमेंट

एम0बी0पी0जी0 कॉलेज से हुआ तीन छात्राओं का केंपस प्लेसमेंट

राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी

एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल की तीन छात्राओं का केंपस प्लेसमेंट सहा0 बैंक प्रबंधक अधिकारी के लिए चयन हुआ है जिनमें
1 – कुमारी खुशी जंतवाल एम0 कॉम0 का केंपस प्लेसमेंट एक्सिस बैंक के लिए
2- कुमारी निकिता जोशी एम0एस0सी0 बॉटनी का चयन एक्सिस बैंक के लिए
3- कुमारी कंचन सिंह एम0ए0 अंग्रेजी का चयन एचडीएफसी बैंक के लिए
महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग सैल द्वारा दिनांक 08 मार्च 2025 को महाविद्यालय के विद्यार्थीयों हेतु “एन0 आई0 आई0 टी0 के माध्यम से बैंक में सहायक प्रबंधक की नौकरी” के लिए करियर काउंसलिंग कार्यशाला तथा केंपस प्लेसमेंट कार्यशाला आयोजित की गई थी l जिसमें चयन के लिए पहले चरण में एबिलिटी एप्टीट्यूड टेस्ट , द्वितीय चरण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू, तथा तीसरे चरण में बैंक के अधिकारियों के पैनल द्वारा साक्षात्कार कराया गया |

जिसमें महाविद्यालय के 80 छात्र-छात्राओं में से तीन चरण चेन प्रक्रिया के बाद इनका चयन हुआ हैं। जिनका 4.4 लाख LPA पर आरंभिक चयन हुआ है । तीनों चयनित छात्राओं को सर्वप्रथम दो माह के लिए एन0 आई0 आई0 टी0 इंस्टिट्यूट के नीमराना कैंपस राजस्थान में ट्रेनिंग कराई जाएगी उसके उपरांत बैंक में प्लेसमेंट दी जाएगी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी ने तीनों छात्राओं को बधाई दी है । महाविद्यालय के IQAC कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सी एस नेगी एवं वाणिज्य विभाग के विभागअध्यक्ष प्रोफेसर सी एस जोशी द्वारा महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की इस पहल को छात्र-छात्राओं के हित में केरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सह-संयोजक डॉ0 नवल किशोर लोहनी का एक अच्छा सार्थक प्रयास बताया है तथा चयनित छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के डॉ संतोष कुमार, डॉ0 विनय जोशी, डॉ0 मनीषा बिष्ट, डॉ0 ममता अधिकारी , कमलेश जोशी , रजनीश आर्य, रविंद्र नेगी, श्याम मेवाड़ी तथा कमलेश चुफाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel