नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न


मऊ :

नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

पूर्वांचल ब्यूरो

दोहरीघाट (मऊ) के बेला कसैला और रेवली गांव के बीच मंगलवार को सूरजपुर माइनर नहर का एक तटबंध लगभग पांच मीटर की लंबाई में पानी के दबाव से टूट कर बह गया। नहर के आस-पास के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई है। धान की फसल की बर्बादी देख अन्नदाताओं में हाहाकार मचा है। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से तत्काल बंधे की मरम्मत कराकर नहर चालू किए जाने की मांग की है। दोहरीघाट पंप कैनाल से निकल कर सूरजपुर माइनर कई गांवों के खेतों को सिंचित करती है। नहर टूटने से दर्जनों गांवों में धान की रोपाई रुक गई है। माइनर का पूरा पानी नहर टूटने से बेला कसैला और रेवली गांव के खेतों में बह गया है। खेतों में घुटने तक पानी लगने से रोपी गई धान की फसल डूब गई है। वहीं, गन्ना व हरी सब्जियों की फसल भी पानी में डूब कर बर्बाद हो गई है। इससे हजारों किसान परिवारों में मायूसी छा गई है। सूखे से किसान पहले ही परेशान थे, रही सही कसर नहर ने टूटकर पूरी कर दिया है। पूर्व प्रधान प्रभुनाथ सिंह पटेल, दिनेश पटेल, रामनक्षत्र चौहान, नरसिंह चौहान, इम्तेयाज अहमद, रामाश्रय आदि किसानों ने सिंचाई विभाग से फौरन बंधा ठीक करवाने व माइनर को चालू कराने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विशेष जेल लोक अदालत में चार मामलों की सुनवाई

Wed Jul 20 , 2022
मऊ : विशेष जेल लोक अदालत में चार मामलों की सुनवाई पूर्वांचल ब्यूरो जिला कारागार में मंगलवार को चार दिवसीय विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश रामेश्वर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्रुख इनाम सिद्दीकी द्वारा नामित न्यायिक मजिस्ट्रेट अमरमणि त्रिपाठी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के […]

You May Like

advertisement