अटल मन:राजनीतिज्ञ सम्मान से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को किया सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : साहित्यिक संस्था शब्दांगन के तत्वाधान में श्री टीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय पर अटल जन्म शताब्दी के नवें कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को अटल मन: राजनीतिज्ञ सम्मान प्रदान किया गया । विधायक संजीव अग्रवाल को शब्दांगन के महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी , प्राचार्य बंशीधर पांडे , विद्यालय के कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल और आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी रहे राजेश गौड़ ने उत्तरीय, पगड़ी, प्रकृति का खूबसूरत चित्र, मोतियों की माला , सुनहरी माला और शब्दांगन के मेडल से सम्मानित किया । कार्यक्रम का प्रारंभ संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा वेदमंत्रों के वाचन और कवि मोहन चंद पांडे मनुज की वाणी वंदना से प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर कवि राजेश गौड़ ने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सम्मान में लिखी बेहतरीन कविता सुनाई , जिसे लोगों ने खूब सराहा । अपने सम्मान पर संबोधित करते हुए कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि शब्दांगन संस्था द्वारा अटल मन: राजनीतिक सम्मान प्राप्त करके मुझे बहुत प्रेरणा प्राप्त हुई है कि मैं और भी रचनात्मक काम रचनात्मक रूप से कर सकूं । पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई राजनीति के अजातशत्रु थे। उन्होंने पहला परमाणु परीक्षण , संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण , भारत की संस्कृति और भारतीय संस्कृत भाषा को पूरे देश – विदेश में मजबूती प्रदान की और राजनीति में स्वच्छता के साथ कार्य करके हम सबको प्रेरणा प्रदान की , जिससे पूरे संसार में भारत का नाम रोशन हुआ। भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने में अटल बिहारी वाजपेई का सबसे बड़ा योगदान है।
कार्यक्रम का सफल संचालन सदस्य विशाल शर्मा ने किया और सभी का आभार शब्दांगन के उपाध्यक्ष रामकुमार अफरोज ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए शब्दांगन के महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी ने बताया कि अटल जन्म शताब्दी वर्ष पर यह नवां कार्यक्रम है , जिसमें एक अच्छे राजनीतिक के रूप में श्री संजीव अग्रवाल को आज सम्मानित किया गया । दिसंबर माह तक अटल जन्म शताब्दी पर विविध कार्यक्रम और आयोजित किए जाएंगे।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में 200 छात्र और मुकेश अग्रवाल प्रवीण भारद्वाज संजीव अवस्थी , राम प्रकाश सिंह ओज , रामकुमार अफरोज, नरेंद्र पाल सिंह , बिंदु सक्सेना प्रवीण शर्मा , रितेश साहनी, दीपक शर्मा , बृजेश मिश्रा , अमरीश कठेरिया , सचिन कश्यप , प्रधानाचार्य बंशीधर पांडे और तमाम शिक्षक साथी उपस्थित रहे।