दहेज न लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला , मुकदमा दर्ज

दहेज न लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला , मुकदमा दर्ज

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज,दहेज की खातिर एक महिला को उसके ससुराल वालों द्वारा मारा पीटा गया और मायके से दहेज के रूप में रुपए की मांग की गई। दहेज न लाने पर जान से मारने के लिए धमकाया गया। जब मायके वाले महिला के ससुराल पहुंचे तो पति समेत ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हो गए। इस मामले की पूरी जानकारी महिला के पिता ने थाना सीबीगंज पुलिस को लिखित तहरीर के रूप में दे दी है जिसके बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के अनुसार,
बरेली के थाना इज़्ज़त नगर के मोहल्ले बड़ी विहार के रहने वाले ओम प्रकाश ने बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी लगभग एक साल पहले सीबीगंज क्षेत्र के गाँव बल्ला कोठा के रामदुलारे पुत्र जगदीश मौर्य से की थी। अपनी हैसियत के अनुसार सभी साजो सज्जा का सामान और बाइक भी दहेज में दी थी। लेकिन जब से शादी हुई, तब से बेटी के पति रामदुलारे, सास प्रेमादेवी, नन्द सोनी, ससुर जगदीश लगातार बेटी का उत्पीडन कर रहे थे। इसको लेकर, बेटी के पिता ओमप्रकाश बताते है कि कई बार पंचायत भी हो चुकीं हैं। कुछ दिन शांत रहने के बाद बेटी के ससुराल वाले फिर से मारपीट और कम दहेज की मांग को लेकर ताना मारते रहते थे। इसको लेकर थाने में भी शिकायत की गई, लेकिन थाने पर भी समझौता करा दिया गया और बेटी फिर से ससुराल चली गई। इस सबके बावजूद बेटी की ससुराल में उसका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। जब बेटी गर्भावस्था में थी, तब ससुराल वालों ने बेटी को घर से बाहर निकाल दिया। बेटी मजबूर होकर मायके चली आई, जंहा बेटी ने एक पुत्र को जन्म दिया। जिसके बाद बेटी का पति रामदुलारे उसे अपने घर ले गया। तीन चार दिन ही गुजरे थे, कि ससुराल वालों द्वारा बेटी से रुपए की मांग फिर से की जाने लगी और कहा गया कि अगर अपने बाप से रुपए लेकर नही आई तो तुझे जिंदा नही छोड़ेंगे। जब इस बात की जानकारी महिला के पिता को हुई तो वह 27 दिसंबर को बेटी के घर पहुंचे लेकिन वहाँ से ससुराल वाले फरार हो चुके थे।महिला के पिता ने 112 पुलिस की मदद से अपनी बेटी को थाना सीबीगंज लेकर आये और थाना सीबीगंज पुलिस को पति समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राम लला की नगरी अयोध्या में वरिष्ठ समाजसेवी प्रोफेसर डॉ. रजनीश सक्सेना हुए राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2023,नेशनल इंस्पाईरैशन लौह पुरुष अवार्ड 2023,ग्लोबल गाँधी पीस अवार्ड 2023 से एवं मानद उपाधि(डॉक्टरेट) से हुए सम्मानित,समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बरेली के नाम को किया गौरवान्वित - संतोष गंगवार राष्ट्रीय संरक्षक/ सांसद

Fri Dec 29 , 2023
राम लला की नगरी अयोध्या में वरिष्ठ समाजसेवी प्रोफेसर डॉ. रजनीश सक्सेना हुए राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2023,नेशनल इंस्पाईरैशन लौह पुरुष अवार्ड 2023,ग्लोबल गाँधी पीस अवार्ड 2023 से एवं मानद उपाधि(डॉक्टरेट) से हुए सम्मानित,समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बरेली के नाम को किया गौरवान्वित – संतोष […]

You May Like

advertisement