थाना सीबीगंज पुलिस बाइक चोरी का मुकदमा लिखने को टालती रही, और आखिरकार 54 दिन बाद पीड़ित महिला की बाइक चोरी की रिपोर्ट कर ली दर्ज

थाना सीबीगंज पुलिस बाइक चोरी का मुकदमा लिखने को टालती रही, और आखिरकार 54 दिन बाद पीड़ित महिला की बाइक चोरी की रिपोर्ट कर ली दर्ज

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज,54 दिन बाद बाइक चोरी की रिपोर्ट थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा दर्ज की गई। पीड़िता ने इन 54 दिनों में कई बार लगाए थाने के चक्कर, पुलिस कहती रही कल आना, परसौं आना।
जानकारी के अनुसार,
तीन नवम्बर को मठ कमल नयनपुर थाना इज़्ज़त नगर की रहने वाली धर्मवती देवी पत्नी पीतम लाल, अपने पुत्र सनी के साथ सीबीगंज स्थित बड़ी बाजार आई थी, बाजार के बाहर जहां अक्सर सभी बाजार आने वालों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं वहीं पर सनी ने भी अपनी वाईक यूपी 25 डीए 1696 खड़ी कर लॉक कर दी, और अपनी माँ धर्मवती के साथ सब्जी इत्यादि सामान लेने बाजार में चले गए। कुछ ही देर में जब वापस उस जगह पर पहुंचे, तब सनी और उनकी माँ धर्मवती ने देखा गाड़ी वहाँ से गायब थी। इधर उधर काफी तलाशने पर भी जब वाईक नही दिखी, तब हार के सनी और उनकी माँ धर्मवती देवी अपनी वाईक चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे, लेकिन उनकी थाने में एक नही सूनी गई। और प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया गया। जिसके बाद ऑटो से सनी और उनकी माँ अपने घर चले गए। सनी बताते है कि अगले दिन जब हम फिर से थाने गये और वाईक चोरी के मुकदमें को दर्ज करने की बात पुलिस से की, तो पुलिस ने फिर से बहाना कर कह दिया कल आना इसी प्रकार, पुलिस द्वारा आज कल, आज कल, कहा जाता रहा। लेकिन मुकदमा दर्ज नही हो सका। उनका कहना था कि वाईक चोरी का मुकदमा दर्ज करने में पुलिस को 54 दिन लग गए, तो अन्य अपराधों में क्या होता होगा ?
आखिरकार अब, जब इस चोरी की घटना को 54 दिन हो गए हैं तब जाकर थाना सीबीगंज पुलिस ने वाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज तो की। इस मामले में ऐसा लगता है कि शायद पुलिस बाइक को खोजने का प्रयास कर रही थी। तभी तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और जब बाइक नहीं मिली तब अंत में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोक्ष प्रदान करती है श्रीमद्भागवत की कथा : आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी

Wed Dec 27 , 2023
मोक्ष प्रदान करती है श्रीमद्भागवत की कथा : आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 वृन्दावन : सुनरख रोड़ स्थित हरे कृष्णा ऑर्चिड में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारम्भ हो गया है।सर्वप्रथम श्रीमद्भागवत […]

You May Like

advertisement