श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया शिक्षक दिवस

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर शिक्षक दिवस मनाया गया।
विद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व माल्यार्पण करते ही तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ कर दिये। आज के कार्यक्रमों की मुख्य विशेषता रही कि पूरे कार्यक्रम का संचालन बच्चों द्वारा किया गया।
लघु नाटिका द्वारा ” मेरे भविष्य के निर्माता शिक्षक” द्वारा शिक्षकों की महिमा का चित्रण सबके दिल को छू गया। कक्षा 8 की छात्रा गौरी ने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए विचार प्रकट किये जो सभी शिक्षकों के अंतर मन को छू गये। सभी शिक्षक अपने स्थान पर खड़े होकर ताली बजाने लगे। छोटे बच्चों ने अपनी तोतली भाषा में कविता सुनाकर सबका दिल जीत लिया। कुछ बच्चे अपनी शिक्षिकाओं के लिए उपहार स्वरूप पौधें लेकर आये।
प्रबंध कमेटी द्वारा सभी शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
अंत में प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी का आभार प्रकट करते हुए शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है इस विषय पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को शुभाशीष व शिक्षिका बहनों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।